Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India Vs Australia ODI Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह को दिया गया आराम, मोहम्मद सिराज लेंगे जगह

India Vs Australia ODI Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह को दिया गया आराम, मोहम्मद सिराज लेंगे जगह

Board of Control for Cricket in India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में भारत के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. उनकी जगह हैदराबाद के बॉलर मोहम्मद सिराज शामिल होंगें. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने 21 विकेट लिए थे.

Advertisement
India Vs Australia ODI Series
  • January 8, 2019 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम के खतरनाक बॉलर जसप्रीत बुमराह को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज में आराम दिया है. इसके अलावा उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भी खेलने का मौका नहीं मिलेगा. जसप्रीत बुमराह की जगह टीम इंडिया में हैदराबाद के बॉलर मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है. दोनो देशों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 12 जनवरी से हो रही है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न हूई टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर दिया. बुमराह ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 21 विकेट झटके. ये जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का ही कमाल था कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उनके सामने संघर्ष करते नजर आए.

बीसीसीआई ने मंगलवार को जारी अपने बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली इन दोनों सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है, उनका जगह टीम में मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ये फैसला जसप्रीत बुमराह के काम के भार को देखते हुए उन्हें सीरीज में आराम देने का फैसला किया है.

https://youtu.be/p7X9epH05_4

आपको बतां दे कि जसप्रीत बुमराह ने अपना अंतिम वनडे में विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इस मैच मे जसप्रीत बुमराह ने 6 में 1 मेडन सहित 11 रन देकर विंडीज टीम के 2 विकेट झटके थे. अब तक 44 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेल चुके जसप्रीत बुमराह ने 78 विकेट लिए हैं. वहीं 10 टेस्टे मैचों में उन के नाम 49 विकेट दर्ज हैं.

India Wins First Test Series in Australia: विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास, 70 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जीती टेस्ट सीरीज

Virat kohli on Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह से डरे विराट कोहली बोले- टेस्ट क्रिकेट में उसका सामना नहीं कर सकता

Tags

Advertisement