Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia ODI Series: 174 रन बनाते ही ब्रायन लारा और तिलकरत्ने दिलशान के वनडे रनों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे विराट कोहली

India vs Australia ODI Series: 174 रन बनाते ही ब्रायन लारा और तिलकरत्ने दिलशान के वनडे रनों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे विराट कोहली

India vs Australia ODI Series: नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 एकदिवसीय की सीरीज के दौरान के दौरान दो वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं. विराट श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के वनडे में बनाए गए रनों के रिकॉर्ड को तोड़कर 10वें नंबर पर काबिज हो सकते हैं.

Advertisement
Indian Cricket Team captain Virat Kohli team
  • January 11, 2019 10:37 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

सिडनी. India vs Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 जनवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. इस दौरान विराट कोहली वनडे में कुछ और कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली रनों के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा और श्रीलंका के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के वनडे में रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 2-1 की जीत के बाद विराट कोहली एंड कंपनी का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है.

बता दें कि तिलकरत्ने दिलशान के वनडे में बनाए गए 10,290 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रन मशीन कोहली को महज 59 रनों की जरूरत है. इस समय विराट कोहली के नाम वनडे में 10,232 रन दर्ज हैं. वहीं ब्रायन लारा के वनडे में 10,405 रनों के रिकॉर्ड के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट कोहली को 174 रनों की जरूरत है. विराट कोहली अगर इन दोनों बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल होते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विश्व के दसवें बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल विराट कोहली वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं.

विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म को देखकर ये नहीं लगता है कि उन्हें तिलकरत्ने दिलशान और ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने में मुश्किल होगी. बीते साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 5 वनडे मैचों की सीरीज में विराट कोहली की प्रचंड फॉर्म के आगे कैरेबियन गेंदबाज पानी भरते नजर आए. इस सीरीज में विराट कोहली ने 5 मैचों की 5 पारियों में 2 बार नॉट आउट रहते हुए 453 रन बनाए जिनमें उनके 3 शतक शामिल थे. इस दौरान उन्होंने 52 चौके और 7 छक्के जड़े.

अगर वनडे में सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन के नाम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18,426 रन दर्ज हैं. वहीं श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार सांगकारा 14,234 रन बनाकर दूसरे स्थान पर काबिज हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 13,704 रन बनाकर तीसरी पायदान पर हैं. श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या 13,430 और महेला जयवर्धने 12,650 रन बनाकर चौथे और पांचवें नंबर हैं. इंजमाम उल हक 11,739 छठे, जैक्स कैलिस 11,579 सातवें, सौरव गांगुली 11,363 आठवें, और राहुल द्रविड़ 10,889 रन बनाकर नवें स्थान पर हैं.

India vs Australia 2019: अपनी इस गलती को छिपाने के लिए रवि शास्त्री ने बताया- ऑस्ट्रेलिया पर जीत विश्व कप जीतने के बराबर

India Vs Australia 2019: 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत में दो टी-20 और 5 वनडे में भिड़ेगी विराट कोहली की टीम इंडिया

Tags

Advertisement