India vs Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज की शुरुआत शनिवार 2 मार्च से हो रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच हैदराबाद मे खेला जाएगा. कंगारू टीम ने टी20 सीरीज जीत कर भारत दौरे की शानदार शुरुआत की है. वहीं टीम इंडिया पहले वनडे में टी20 सीरीज की कड़वी यादें भुलाकर ऑस्ट्रेलिया को रौंदने उतरेगी.
हैदराबाद. भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी20 सीरीज गंवाने के बाद वनडे मैचों में पटलवार करने के इरादे से उतरेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 2 मार्च से हो रही है. दोनों देशों के बीच पहला एकदिवसीय मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. टी20 सीरीज में हराने के बाद कंगारू टीम के हौंसले बुलंद हैं. ऑस्ट्रेलिया साल 2009-10 के बाद भारत में पहली बार वनडे सीरीज जीतने की पुरजोर कोशिश करेगी. आइए हम आपको बताते हैं कि वनडे क्रिकेट में कौन किस पर भारी रहा है.
एकदिवसीय क्रिकेट में अगर आंकड़ों पर गौर करें ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पर हावी रही है. दोनों देशों के बीच अब तक खेले गए 131 मैचों में कंगारू टीम ने 74 वनडे जीते हैं. वहीं भारत की टीम 47 मैचों में विजयी रही है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच खेले गए 10 मैच अनिर्णित रहे. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में जहां भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में नई ऊंचाइयों को छुआ है वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई है.
https://youtu.be/4TQyv_Q6DmM
जहां तक हैदराबाद में दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले वनडे मैच की बात है तो इस मामले में कंगारू टीम अव्वल रही है. ऑस्ट्रेलिया ने यहां पर भारत के खिलाफ 2 एकदिवसीय मैच खेले और उसे दोनों मैच जीतने में सफल रही. भारत का रिकॉर्ड इस मैदान पर कोई खास नहीं रहा है. टीम इंडिया ने हैदराबाद में 5 वनडे मैच खेले जिसमें उसे 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए प्लस प्वाइंट ये है कि टीम इंडिया 2011 से लेकर अब तक इस ग्राउंड पर हारी नहीं.
वहीं अगर बीते साल 2018 की बीत की जाए तो वनडे मैचों में टीम इंडिया का प्रदर्शन जबरदस्त रहा. भारत ने साल 2018 में 20 वनडे मैच खेले जिनमें 14 जीते और 4 हारे. इस दौरान भारत को 2 मैच टाई रहे. वहीं बीते साल अगर ऑस्ट्रेलिया के एकदिवसीय मैचों के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो उसकी हालत खस्ता रही. बीते साल ऑस्ट्रेलिया ने 13 एकदिवसीय मैच खेले जिसमें उसे 11 में हार का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ भारत ने साल 2019 में भी वनडे मैचों में शानदार शुरुआत की. इस दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेली गई वनडे सीरीज जीतने में सफल रही. भारत साल 2019 में 8 वनडे मैचों में से 6 मैच जीत चुका है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में 3 एकदिवसीय खेले जिसमें उसे 2 में हार मिली है.