बेंगलुरू. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरू में खेले गए दूसरे टी20 में शतक धुआंधार शतक जड़ने बाद ग्लैन मैक्सवेल ने वनडे सीरीज से पहले बड़ा बयान दिया. दूसरे टी20 मुकाबले में ग्लैन मैक्सवेल ने भारत के विरुद्ध आतिशी शतकीय पारी खेलते हुए टीम इंडिया के मुंह से जीत खींच ली. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैक्सवेल ने इंडियन बॉलर्स की जमकर खबर ली. मैक्सवेल ने 55 गेंदों पर 113 रनों की शानदार पारी खेली. मैच के बाद ग्लैन मैक्सवेल ने ओडीआई सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया. ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि वह एकदिवसीय मैचों में भारत के खिलाफ टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे.
मैक्सवेल का मानना है कि वनडे मैचों में वह नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन कभी-कभी उनके लिए इस नबंर पर बैटिंग करना मुश्किल होता है. उन्होंने कहा कि मुझे कई बार मैच को दौरान प्रमोट करके ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने भेजा गया है. वनडे क्रिकेट में अतिम ओवर्स में रन बनाना आसान नहीं होता है. इसलिए ये अच्छा होगा कि मुझे बल्लेबाजी करने टॉप ऑर्डर में भेजा जाए. मैक्सवेल ने आगे कहा कि अगर मुझे चौथे या पांचवें नंबर पर बैटिंग करने भेजा गया तो मैं खेलने के लिए तैयार हूं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 मैचों की सीरीज में भारत को 2-0 से हराकर दौरे की जबरदस्त शुरुआत की है. विशाखापट्टनम में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 1 विकेट से हराया था. वहीं बेंगलुरू में खेले गए दूसरे टी20 मैच में कंगारू टीम ने भारत को 7 विकेट से पराजित किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की शुरुआत 2 मार्च से होगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच हैदराबाद में खेला जाएगा.
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…