नई दिल्ली. India vs Australia ODI Series 2019: आस्ट्रेलिया की भारत के दौरे पर आने वाली है. जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह पर टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है.
बीसीसीआई की ओर से मिली जानकारी के अनुसार हार्दिक पांड्या लोअर बैक इंजरी से जुझ रहे हैं. जिसके कारण बीसीसीआई ने उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर रखने का फैसला लिया है. जडेजा की जगह पर रवींद्र जडेजा भारतीय टीम में शामिल होंगे. जो अपने हरफरमौला प्रतिभा के लिए खासे मशहूर है. अब देखना है कि विश्व कप से पहले मिले इस मौका को रवींद्र जडेजा कितना भूना पाते है. क्योंकि जानकारों का कहना है कि यह दौरा जडेजा को वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में इंट्री करा सकता है.
उल्लेखनीय है कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दो टी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 24 फरवरी को विशाखापट्टनम में जबकि दूसरा टी-20 मैच 27 को बेंगलुरु में खेला जाएगा. वनडे सीरीज का पहला मैच दो मार्च को हैदराबाद में, दूसरा मैच पांच मार्च को नागपुर में, तीसरा मैच रांची में आठ मार्च को खेला जाएगा. चौथा मैच 10 मार्च को मोहाली में जबकि आखिरी मैच दिल्ली में 13 मार्च को खेला जाएगा.
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…