नई दिल्ली. India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को भारत की टी-20 और वनडे टीम की घोषणा की गई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टी-20 में एक युवा चेहरे को अवसर दिया है. 21 वर्षीय इस युवा चेहरे मयंक मार्कंडेय को उनके शानदार प्रदर्शन को फल मिला है. मयंक मार्कंडेय ने अब तक सात फर्स्ट क्लास मुकाबले में 21.26 के औसत से 34 विकेट हासिल किए हैं. वहीं 22 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 19.97 की औसत से 45 विकेट झटके हैं. मंयक ने 18 टी-20 मुकाबलों में 24.35 की औसत से 20 विकट लिए हैं.
21 साल के मयंक मार्कंडेय को भारत-ए की इंग्लैंड लॉयंस पर दूसरे मुकाबले में 5 विकेट लेने के बाद भारत की टी-20 सीरीज में चुना गया है. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में मंयक मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं.11 नवंबर 1997 को पंजाब में जन्में मयंक के बारे में यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत तेज गेंदबाज के रूप में की थी, लेकिन वह स्लोअर बॉल बेहद शानदार तरीके से किया करते थे. जिसके बाद उनके कोच ने उन्हें स्पिन गेंदबाजी की तरफ शिफ्ट कर दिया. अब उनकी स्पिन गेंदबाजी बल्लेबाजों के लिए मुसबित बनती जा रही है.
भारत की टी-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उपकप्तान) केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मार्कंडेय.
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…