Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों में नजर नहीं आएंगे धोनी, ये है बड़ी वजह

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों में नजर नहीं आएंगे धोनी, ये है बड़ी वजह

India vs Australia: शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 32 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस बीच खबर है कि महेंद्र सिंह धोनी को पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए आराम दिया जाएगा.

Advertisement
India vs Australia MS Dhoni
  • March 8, 2019 10:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने शुक्रवार को खुलासा किया कि एमएस धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के आखिरी दो वनडे मुकाबले के लिए आराम दिया जाएगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 32 रनों से हराया. इस समय भारतीय टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 बढ़त बनाई हुई है.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला 10 मार्च को मोहाली में खेला जाएगा. जबकि पांचवां और अंतिम वनडे मैच 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा.

अपने होम ग्राउंड राची में महेंद्र सिंह धोनी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, वह केवल 26 रन बनाकर आउट हुए. मैच के बाद भारत के सहायक कोच संजय बांगर ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि हमने आखिरी के दो वनडे मैचों में कुछ बदलाव करने का फैसला किया है. महेंद्र सिंह धोनी आखिरी दो मैचों में नहीं खेलेंगे उन्हें आराम दिया गया है.धोनी की गैर मौजूदगी में अंतिम दो वनडे में रिषभ पंत विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 48.2 ओवर में 281 रनों पर सिमट गई. विराट कोहली का शतक भी भारत को तीसरे मुकाबले में जीत नहीं दिला पाया. अब भारत की नजर चौथा वनडे जीतकर वनडे सीरीज अपने नाम करने पर होगी.

MS Dhoni Performance in Ranchi: अपने होम ग्राउंड रांची में एक भी अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे महेंद्र सिंह धोनी, दर्शकों में गहरी निराशा

India vs Astralia 3rd ODI: कप्तान विराट कोहली के मेहनत पर फिरा पानी, आस्ट्रेलिया ने रांची वनडे में भारत को 32 रनों से हराया

https://youtu.be/mpFKvdx1ZLE

Tags

Advertisement