India vs Australia Highlights, 3rd Test Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए हैं.
मेलबर्न. India vs Australia Melbourne Test Day 1, Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. मेलबर्न टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है, भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए हैं.
टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल ने की. लेकिन हनुमा विहारी कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं अपने डेब्यू मैच में मयंक अग्रवाल का बल्ला खूब चला. मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट पदार्पण मुकाबले में 76 रन बनाकर आउट हुए. दिन का खेल खत्म होने के समय चेतेश्वर पुजारा 68 रन, वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 47 रन बनाकर नाबाद हैं.
तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया- विराट कोहली (कप्तान) अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान) मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह.
तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम- टिम पेन, एरोन फिंच, मार्क्स हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, मिचैल मार्श, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लोयन, जोश हेजलवुड.
India vs Australia Highlights, 3rd Test Day 1:
Fifty on Test debut for @mayankcricket 👏👏 👏 #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/zpJijgerzT
— BCCI (@BCCI) December 26, 2018
That's stumps! India finish the day on 2-215 with Kohli 47* and Pujara 68*. Cummins with two wickets for the Aussies: https://t.co/0glOblMnaq #AUSvIND pic.twitter.com/AAGzPI3GEj
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2018
It was the batsmen's day out in Melbourne! Cheteshwar Pujara and Virat Kohli take India to 215/2 at stumps on Day 1 of the Boxing Day Test.#AUSvIND SCORECARD 👇https://t.co/XyVZQuQJZR pic.twitter.com/uqdi5mqDZW
— ICC (@ICC) December 26, 2018
A tough chance goes down late in the day's play… #CloseMatters#AUSvIND | @GilletteAU pic.twitter.com/MM2UfU1DgE
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2018
FIFTY!
A patient half-century from @cheteshwar1. This is his 21st in Tests 😎 #AUSvIND pic.twitter.com/Yq9rq5JPP0
— BCCI (@BCCI) December 26, 2018
Stumps on Day 1 of the 3rd Test.#TeamIndia on top with 215/2 (Pujara 68*, Virat 47*)
Scorecard – https://t.co/xZXZnUvzvk #AUSvIND pic.twitter.com/lxegdNaU5N
— BCCI (@BCCI) December 26, 2018