सिडनी : लगभग सात दशक बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया में सिरीज जीती है. भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेदबाजों की ऐसी क्लास लगाई कि कोई गेदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका . जिसकी वजह से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगभग हर मैच में विशाल स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली इस जीत में टीम के हर एक खिलाड़ी ने सहयोग किया. जब भी टीम को जरूरत थी टीम के हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया. भारतीय टीम के खिलाड़ियों की मेहनत का ही नतीजा है भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत लिया. भारत के पास इस सीरीज को 3-1 से जीतने का मौका था , लेकिन बारिश की वजह से ऐसा नहीं हो सका. सिडनी में खेले जा रहे चौथे मैंच में भारत की जीत पक्की लग रही थी लेकिन बारिश की वजह से पांचवें दिन का खेल नहीं हो सका. जानिए भारत की यह टेस्ट सीरीज ऐतिहासिक क्यों रही-
ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से मिली जीत के साथ ही विराट कोहली भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज की है. 1947-48 के बाद से भारत अब तक कुल 12 टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल चुका है. जिसमें उसे 12 बारहवीं टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत मिली है. 1947-48 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेली थी ,लेकिन भारत यह सीरीज 4-0 से हार गया था जबकि एक मैच ड्रॉ रहा. सौराष्ट्र के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पूरी सीरीज में 74.42 की औसत से शानदार बल्लेबाजी की जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. पुजारा ने पूरी सीरीज में 521 रन बनाएं है जो एक रिकॉर्ड है.
बुमराह ने पूरी सीरीज में 21 विकेट लिए. बुमराह ने चार मैचों में 17.00 की औसत से विकेट लिया. बुमराह दुनिया के ऐसे गेजबाज हैं जिनकी बॉलिंग एक्शन बहुत टफ है जिसे बल्लेबाज समझ नहीं पाते हैं और अपना विकेट गवां बैठते हैं.रिषभ पंत भारत के पहले ऐसे विकेट कीपर बन गए हैं जिन्होंने कम समय में ही 2 सेंचुरी ठोक डाली. धोनी के बैकअप के तौर पर भारत ने कई विकेट कीपरों को मौका दिया लेकिन पंत उसमें पूरी तरह खरें हैं. धोनी के संयास के बात पंत भारतीय टीम का हिस्सा होंगे इसमें कोई दो राय नहीं है. पंत ने पूरी सीरीज में 58.33 के औसत से 350 रन बनाए हैं.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…