Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India VS Australia ICC World Cup 2019: भारत ने केनिंगटन ओवल में वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर लिया 20 साल पुराना बदला, टीम इंडिया की जीत के ये रहे 5 कारण

India VS Australia ICC World Cup 2019: भारत ने केनिंगटन ओवल में वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर लिया 20 साल पुराना बदला, टीम इंडिया की जीत के ये रहे 5 कारण

India VS Australia ICC World Cup 2019: भारत का क्रिकेट विश्व कप 2019 में विजयी सफर जारी है. रविवार को भारत ने लंदन के केनिंगटन स्थित ऐतिहासिक ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर दिग्गज क्रिकेट टीम और पूर्व विश्व कप चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया. भारत की जीत में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, रोहित शर्मा, कैप्टन विराट कोहली, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ ही गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों का अहम योगदान था. भारत के विशाल 352 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 316 रन पर ढेर हो गई.

Advertisement
India VS Australia ICC World Cup 2019, india won hikhar Dhawan, virat kohli
  • June 9, 2019 11:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

ओवल. India VS Australia ICC World Cup 2019: भारत ने क्रिकेट विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को करारी मात देकर अपना विजयी सफर जारी रहा है. इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका जैसी दिग्गज टीम को 6 विकेट से मात देकर तकरीबन टूर्नामेंट से बाहर जाने की कगार पर खड़ा कर दिया है. रविवार को लंदन के केनिंगटन स्थित ऐतिहासिक ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर भारत ने मौजूदा विश्व कप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम की इस अहम जीत में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, रोहित शर्मा, कैप्टन विराट कोहली के साथ ही गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों का अहम योगदान था. ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 316 रन पर ऑल आउट हो गई.

ऑस्ट्रेलिया के बीच केनिंगटन ओवल क्रिकेट मैदान में खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 352 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रहे शिखर धवन, जिन्होंने 117 रन बनाए. वहीं कप्तान विराट कोहली 82, हार्दिक पांड्या 48, रोहित शर्मा 57. धोनी 27 और लोकेश राहुल ने 11 रनों का योगदान दिया. 353 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही और ओपनर डेविड वार्नर और एरॉन फिंच के बीच 61 रनों की पार्टनशिप रही. इसके बाद नियमित अंतराल पर ऑस्ट्रेलियाई विकेट गिरता रहा और टीम पर दबाव बनता रहा. 40वें ओवर तक जाते-जाते रन रेट 11 रन प्रति ओवर से ज्यादा हो गया. हालांकि, स्टीव स्मिथ और ग्लैन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को जीत को करीब ले जाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए.

भारतीय खिलाड़ियों ने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप के अहम मैच में जहां बेहतरीन बल्लेबाजी की और शिखर धवन ने सेंचुरी और रोहित शर्मा एवं विराट कोहली ने हाफ सेंचुरी जड़ी, वहीं गेंदबाजों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नियमित अंतराल में विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने का मौका नहीं दिया. जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 61 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 62 रन देकर 2 विकेट चटकाए. भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं 2 खिलाड़ी रन आउट हुए.

भारत की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिचैल स्टार्क, एडम जंपा.

India vs Australia, World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 के मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया

India vs Australia Adam Zampa Ball Tampering Video: ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज एडम जम्पा का गेंद से छेड़छाड़ करते वीडियो वायरल, क्या भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने की बॉल टेंपरिंग ?

Tags

Advertisement