India vs Australia first ODI: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आस्ट्रेलिया ने 34 रनों से जीत लिया है. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी को अंपायर की ओर से गलत तरीके से आउट देना भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा झटका रहा. अगर धोनी गलत आउट न दिए जाते तो शायद भारत मैच जीत सकता था.
सिडनी. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आस्ट्रेलिया ने 34 रनों से जीत लिया है. ऐसे में भारत की ओर से ओपनर रोहित शर्मा का शतक भी टीम को जीत नहीं दिला सका और भारत को मैच गंवाना पड़ा. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी को गलत तरीके से आउट देना भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा झटका रहा.
धोनी अपना अर्धशतक पूरा करके 51 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी बेहरनड्राफ की गेंद धोनी की पैड पर जा लगी और एलबीडब्ल्यू की अपील पर अंपायर ने धोनी को आउट दे दिया. जबकि रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद पिचिंग आउट साइड पर थी, जिसके तहत धोनी नॉट आउट थे. हालांकि भारत पहले ही अपने रिव्यू गंवा चुका था. इसके साथ ही भारतीय फैंस भी सोशल मीडिया पर अंपायर के इस फैसले की कड़ी आलोचना भी कर रहे हैं.
https://twitter.com/Mathanmahe777/status/1084013740184395776
https://twitter.com/AdityaTak14/status/1084018802331996160
India are out of reviews and Dhoni has to go… #CloseMatters#AUSvIND | @GilletteAU pic.twitter.com/WRYVQPxwIM
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 12, 2019
इससे पहले सिडनी के मैदान पर आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 288 रनों को स्कोर बनाया. तो वहीं लक्ष्य की पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत काफी खराब रही और महज 11 रनों पर भारत ने अपने 3 विकेट गंवा दिए. ऐसे में क्रीज पर रोहित शर्मा का साथ देने आये महेंद्र सिंह धोनी ने भारत की पारी को आगे बढ़ाया. रोहित और धोनी के बीच 4 चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई .
#MSD #MSDhoni #Dhoni @msdhoni unlucky again for no reviews left #DRS
Champion innings #INDvAUS #INDvsAUS pic.twitter.com/JHwtAcDfGK
— #Dhoni #SRK #CSK (@NitinAgarwalMSD) January 12, 2019
FIFTY!@msdhoni brings up his 68th ODI FIFTY 👏👏#AUSvIND pic.twitter.com/EilrChK5eZ
— BCCI (@BCCI) January 12, 2019
लेकिन धोनी को गलत तरीके से आउट देने से इस साझेदारी का अंत हो गया और अंत में भारत की पूरी टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 254 रन ही बना पायी और 34 रनों से मैच हार बैठी. ऐसे में आस्ट्रेलिया की टीम ने तीन वनडे की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बता दे कि धोनी ने इस मैच के दौरान एकदिवसीय मैचों में 10 हजार रन भी पूरे किए हैं.
Rohit's century in vain as Australia win the 1st ODI by 34 runs. Series 1-0 now #AUSvIND pic.twitter.com/RlcDGlEGSD
— BCCI (@BCCI) January 12, 2019