India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज शुरू होने से पहले कंगारू टीम को तगड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बॉलर केन रिचर्डसन पूरे भारत दौरे से बाहर हो गई है. वह चोट की वजह से सीरीज से बाहर हुए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी20 मैच से पहले प्रैक्टिस करते वक्त वह चोटिल हो गए थे. कंगारू टीम में उनकी जगह एंड्रयू टाय को शामिल किया गया है.
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज से ऑस्ट्रेलिया के बॉलर बाहर हो गए हैं. वह चोट को कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए हैं. केन रिचर्डसन चोट की वजह से स्वदेश रवाना हो गए हैं. केन रिचर्डसन के वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने मध्यम गति के तेज बॉलर एंड्रयू टाय को टीम में शामिल किया है.
केन रिचर्डसन को भारत के खिलाफ खेले गए टी20 मैच से पहले अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे. इस वजह से वह भारत के खिलाफ पहला टी20 मैच नहीं खेल सके. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि वह दूसरे टी20 मैच तक फिट हो जाएंग लेकिन चोट को भांपते हुए उन्होंने पूरी सीरीज से हटने का फैसला किया. केन रिचर्डसन नहीं पूरी सीरीज में नहीं खेलेंगे ये जानकारी ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बीकले ने दी.
https://youtu.be/5PRbBpYHa2M
Kane Richardson ruled out of Qantas Tour of India, reports @samuelfez: https://t.co/51vnKrXEBT #INDvAUS pic.twitter.com/61EDHm1d7e
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 27, 2019
केन रिचर्डसन का दौरे से हट जाना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 एक दिवसीय मैचों की सीरीज 2 मार्च से शुरू हो रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 2 मार्च को हैदराबाद में खेला जाएगा. वहीं दोनों देशों के बीच वर्तमान समय में खेली जा रही टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया विशाखापट्टनम टी20 जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच 27 फरवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा. ये मैच भारत के दृष्टिकोण से काफी अहम हैं. अगर भारत इस मुकाबले में जीत हासिल करता तो दोनों देशों के बीच सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी.