नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज से ऑस्ट्रेलिया के बॉलर बाहर हो गए हैं. वह चोट को कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए हैं. केन रिचर्डसन चोट की वजह से स्वदेश रवाना हो गए हैं. केन रिचर्डसन के वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने मध्यम गति के तेज बॉलर एंड्रयू टाय को टीम में शामिल किया है.
केन रिचर्डसन को भारत के खिलाफ खेले गए टी20 मैच से पहले अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे. इस वजह से वह भारत के खिलाफ पहला टी20 मैच नहीं खेल सके. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि वह दूसरे टी20 मैच तक फिट हो जाएंग लेकिन चोट को भांपते हुए उन्होंने पूरी सीरीज से हटने का फैसला किया. केन रिचर्डसन नहीं पूरी सीरीज में नहीं खेलेंगे ये जानकारी ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बीकले ने दी.
केन रिचर्डसन का दौरे से हट जाना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 एक दिवसीय मैचों की सीरीज 2 मार्च से शुरू हो रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 2 मार्च को हैदराबाद में खेला जाएगा. वहीं दोनों देशों के बीच वर्तमान समय में खेली जा रही टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया विशाखापट्टनम टी20 जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच 27 फरवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा. ये मैच भारत के दृष्टिकोण से काफी अहम हैं. अगर भारत इस मुकाबले में जीत हासिल करता तो दोनों देशों के बीच सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी.
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…