India vs Australia 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को पांचवें वनडे में भिड़ेगी विराट कोहली की सेना, जानिए दिल्ली में जीत हार का रिकॉर्ड

India vs Australia 5th ODI: भारत और ऑसट्रेलिया के बीच पांचवां वनडे मैच 13 मार्च को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा. भारत इस अंतिम वनडे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा. मौजूदा एकदिवसीय सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 2-2 वनडे मैच जीतकर बराबरी पर हैं.

Advertisement
India vs Australia 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को पांचवें वनडे में भिड़ेगी विराट कोहली की सेना, जानिए दिल्ली में जीत हार का रिकॉर्ड

Aanchal Pandey

  • March 12, 2019 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का पांचवां मैच बुधवार को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा. ये मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. भारत जहां इस अंतिम वनडे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज जीतने का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगा. वहीं कंगारू टीम लंबे अरसे बाद भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने के लिए पसीना बहाएगी. मौजूदा वनडे सीरीज में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं. इसलिए ये मैच जो जीता वही सिकंदर वाली बात होगी.

वैसे आंकड़ों के हिसाब से अगर देखा जाए तो दिल्ली के फिरोजशाह कोटला पर टीम इंडिया का पलड़ा हमेशा भारी रहा है. इस मैदान पर भारतीय क्रिकट टीम ने विभिन्न टीमों के खिलाफ कुल मिलाकर 20 मैच खेले हैं जिनमें भारत 12 मैच जीतने में सफल रहा.

13 मार्च 2019 को पांचवां मौका होगा जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फिरोज शाह कोटला मैदान पर वनडे मैच खेलती नजर आएंगी. इससे पहले इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच चार वनडे मैच खेले गए हैं जिनमें भारत ने तीन एकदिवसीय मैच जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम दिल्ली में भारत के खिलाफ अब तक महज एक मैच जीत पाई है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर पहला वनडे मैच 2 अक्टूबर 1986 को खेला गया. इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से शिकस्त दी थी.

22 अक्टूबर 1987 को एक बार फिर दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों का आमना-सामना हुआ. इस मैच में भी टीम इंडिया कंगारुओं पर भारी पड़ी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 56 रनों से हराया.

वहीं 14 अप्रैल 1998 को दिल्ली में खेले गए वनडे मैच में भारत को हार मिली. इस एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया था. कंगारू टीम इस मैच के अलावा आज तक फिरोजशाह कोटला पर भारत के विरुद्ध कोई वनडे मैच नहीं जीत पाई है.

31 अक्टूबर 2009 को दिल्ली में खेले गए एकदिवसीय मैच में भारत ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल मिलाकर अब तक 135 वनडे मैच खेले गए हैं जिनमें कंगारू टीम ने 76 मैच जीते हैं जबकि टीम इंडिया 49 एकदिवसयी मैच जीतने में सफल रही है.

India vs Australia 5th ODI: दिल्ली वनडे में 46 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली समेत इन क्रिकेटर्स के एलीट क्लब में शामिल होंगे रोहित शर्मा

India vs Australia 5th ODI Live Streaming: 13 मार्च को दिल्ली में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां वनडे, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Tags

Advertisement