नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा. ये मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला है. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वनडे मैच को जीतकर अपनी सरजमीं पर भारत द्वारा मिली हार का बदला चुकता करना चाहेगी. वहीं टीम इंडिया इस अंतिम एकदिवसीय मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल लगातार दूसरी वनडे सीरीज जीतना चाहेगी.
मौजूदा एकदिवीस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 2-2 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. हैदराबाद और नागपुर में खेले गए दोनों वनडे मैच टीम इंडिया ने जीते. वहीं रांची और मोहाली में खेले गए दोनों एकदिवीसीय मैचों पर ऑस्ट्रेलिया ने विजय हासिल की. इसलिए दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला पांचवां मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है. आइए हम आपको बताते हैं कि इस महत्वपूर्ण वनडे मैच का लाइव प्रसारण कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
कहां खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज पांचवां मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा एकदिवसीय मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा.
कब खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज का पांचवां मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां वनडे मुकाबला 13 मार्च को खेला जाएगा
किस स्टेडियम पर खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां वनडे मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां वनडे मुकाबला दिल्ली स्थित फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा.
कितने बजे शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला पांचवां एकदिवसीय मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 1.30 बजे खेला जाएगा.
किस चैनल पर देख सकते हैं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पांचवें वनडे मैच का लाइव प्रसारण?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. हिंदी में मैच देखने के लिए स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल देखें. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.
भारत की वनडे टीम
विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उपकप्तान) शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर) जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, केएल राहुल और ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा.
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम
एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉफ, एलेक्स कैरी, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथल लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जे रिचर्डसन, एंड्रयू टाय, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर और एडम जाम्पा
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…