India vs Australia 4th Test Day 4: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारत ने कंगारू टीम को 31 साल बाद पहला फॉलोऑन दिया है. वहीं भारत ने इस मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.
सिडनी. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारत ने कंगारू टीम को फॉलोऑन दे दिया है. ऐसे में भारतीय टीम ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. बता दे कि 31 साल के बाद यह पहला मौका है, जब भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया है. तो वहीं दूसरी ओर 2005 के बाद ये पहला मौका है जब किसी भी टीम के द्वारा आस्ट्रेलिया को फॉलोऑन का सामना करना पड़ रहा है.
इससे पहले चौथे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 7 विकेट पर 622 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में पूरी आस्ट्रेलियाई टीम 300 रनों पर ऑलआउट हो गयी और भारत के पहाड़ जैसे स्कोर के आगे 322 रनों से पिछड़ गयी. वहीं फॉलोऑन खेलते हुए आस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो गयी है और कंगारूओं ने बिना किसी विकेट गंवाये 6 रन बना लिए हैं. लेकिन खराब रोशनी के कारण एक बार फिर से खेल को रोकना पड़ा है.
Time for a tea break as bad light stops play at the SCG!
Australia are 6/0, a deficit of 316, after being bowled out for 300 in their first innings.#AUSvIND LIVE ⬇️https://t.co/c2fCH8UcMc pic.twitter.com/ooxMs7oQiW
— ICC (@ICC) January 6, 2019
India bowl Australia out for 300!
Kuldeep Yadav led the attack with a brilliant five-wicket haul on Day 4 at the SCG. The hosts are still trailing by 322 runs and India enforce the follow-on.#AUSvIND LIVE ⬇️https://t.co/c2fCH8UcMc pic.twitter.com/M8kXGjiYnS
— ICC (@ICC) January 6, 2019
आपको बता दे कि अगर भारत यह टेस्ट मैच जीतता है तो 40 बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत की यह पहली और कुल मिलाकर दूसरी जीत होगी. इसके साथ ही अगर भारत यह टेस्ट सीरीज जीतता है तो यह पहला मौका होगा जब भारत आस्ट्रेलिया में कंगारूओं के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीतेगा.
Lunch has been called in Sydney with no play in the session due to bad weather.#AUSvIND LIVE 👇 https://t.co/c2fCH8CBUE pic.twitter.com/XDktawSJLt
— ICC (@ICC) January 6, 2019
Tea has been called due to bad light. The third session is scheduled to commence at 16:03 if the light situation improves #TeamIndia #AUSvsIND pic.twitter.com/E4c3SA7dVe
— BCCI (@BCCI) January 6, 2019
टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय प्लेइंग इलेवन: लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान) अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लैबुशांगे, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.
Just can't get enough of his bat, can he? @cheteshwar1 #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/UyfsEJU8aQ
— BCCI (@BCCI) January 5, 2019