मोहाली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले जा रहे चौथे मैच में भारतीय पारी के दौरान कप्तान विराट कोहली ने एक शानदार शॉट खेला. इस शॉट को देखकर नॉन स्ट्राइक पर खड़े केएल राहुल हक्के बक्के रह गए. केएल राहुल को उम्मीद नहीं थी कि विराट जेसन बेहरेनडॉफ की गेंद पर इस तरह का स्ट्रोक लगा पाएंगे. विराट कोहली को इस तरह का शॉट खेलते हुए देख केएल राहुल ने उन्हें बधाई दी.
दरअसल भारतीय पारी का 39वां ओवर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फास्ट बॉलर जेसन बेहरेनडॉफ फेंकने आए. उस समय टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. 39वें ओवर की अंतिम गेंद जेसन बेहरेनडॉफ ने विराट कोहली को डाली. बेहनडॉफ की इस गेंद का मूवमेंट लेग स्टंप की तरफ था.
विराट कोहली के शॉट का वीडियो:
इस लिंक पर क्लिक कर देखें विराट कोहली का वो स्लैप शॉट
इस दौरान विराट कोहली ने आनन-फानन ऑफ स्टंप को कवर करते हुए जेसन बेहरेनडॉफ की उस गेंद को स्क्वायर लेग के ऊपर से उठाकर बाउंड्री लाइन से बाहर भेज दिया. विराट गेंद पर इस तरह का स्ट्रोक खेलेंगे ये जेसन बेहनडॉफ को भी पता नहीं था.
विराट कोहली चौथे मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और वह 7 रन बनाकर जे रिचर्डसन की गेंद पर आउट हुए. विराट कोहली शिखर धवन के आउट होने के बल्लेबाजी करने आए थे. और उन्होंने आते ही आक्रामक शुरुआत करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए.
भारत ने मोहाली वनडे में निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 358 रन बनाए. भारत की तरफ से शिखर धवन ने शानदार 143 रनों की पारी खेली. उनके अलावा रोहित शर्मा ने 95 रनों की पारी खेली. मध्यक्रम में ऋषभ पंत ने तेज-तर्रार 36 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शॉनदार बॉलिंग करते हुए पैट कमिंस ने 5 विकेट लिए. पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ पहली बार वनडे मैच में 5 विकेट लिए हैं. कंगारू टीम को मैच जीतने के लिए 359 रन बनाने हैं.
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…