मोहाली. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मोहाली में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में शिखर धवन ने अपना शतक पूरा किया. टीम इडिया में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने आज कंगारू बॉलर्स की जमकर बखिया उधेड़ी. अपनी इस शतकीय पारी के दौरान कंगारू टीम को स्पष्ट संदेश दे दिया कि वह फॉर्म में आ चुके हैं. शिखर धवन ने अपना शतक 97 गेदों पर पूरा किया जिसमें 12 चौके और 1 छक्का लगाया.
शिखर धवन ने शतक पूरा करने के बाद काफी आक्रामक बैटिंग करने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा. शिखर धवन 115 गेंदों पर 143 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस दौरान 18 चौके और 3 छक्के जड़े. शिखर धवन को पैट कमिंस ने आउट किया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुई पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज में शिखर धवन ने टीम इंडिया को काफी निराश किया. हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में शिखर धवन खाता भी नहीं खोल पाए थे. उसके बाद नागपुर वनडे में उन्होंने 21 रन बनाए. एकदिवसीय सीरीज का तीसरा मैच रांची में खेला गया जिसमें शिखर ने एक बार फिर निराश किया. तीसरे वनडे में वह महज 1 रन बना पाए.
शिखर धवन के अगर वनडे करियर की बात की जाए तो ये उनके करियर का ये 16वां शतक है. शिखर धवन ने 127 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 5,343 रन बनाए हैं. इसके अलावा एकदिवसीय मैचों में उनके नाम 27 अर्धशतक भी दर्ज हैं.
रिकॉर्ड की बात अगर की जाए तो शतक लगाने के मामले में शिखर धवन ने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा दिया. सहवाग ने 251 मैचों की 245 पारियों में 15 शतक लगाए थे.
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…
नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…