Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia 4th ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली वनडे में शिखर धवन ने जड़ा शतक, तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

India vs Australia 4th ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली वनडे में शिखर धवन ने जड़ा शतक, तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

India vs Australia 4th ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले जा रहे वनडे मैच में शिखर धवन ने शतक पूरा कर लिया है. ये उनके करियर का 16वां वनडे शतक है. शतक लगाने के मामले में शिखर धवन ने टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया.

Advertisement
India vs Australia 4th ODI, Shikhar Dhawan Century
  • March 10, 2019 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मोहाली. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मोहाली में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में शिखर धवन ने अपना शतक पूरा किया. टीम इडिया में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने आज कंगारू बॉलर्स की जमकर बखिया उधेड़ी. अपनी इस शतकीय पारी के दौरान कंगारू टीम को स्पष्ट संदेश दे दिया कि वह फॉर्म में आ चुके हैं. शिखर धवन ने अपना शतक 97 गेदों पर पूरा किया जिसमें 12 चौके और 1 छक्का लगाया.

शिखर धवन ने शतक पूरा करने के बाद काफी आक्रामक बैटिंग करने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा. शिखर धवन 115 गेंदों पर 143 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस दौरान 18 चौके और 3 छक्के जड़े. शिखर धवन को पैट कमिंस ने आउट किया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुई पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज में शिखर धवन ने टीम इंडिया को काफी निराश किया. हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में शिखर धवन खाता भी नहीं खोल पाए थे. उसके बाद नागपुर वनडे में उन्होंने 21 रन बनाए. एकदिवसीय सीरीज का तीसरा मैच रांची में खेला गया जिसमें शिखर ने एक बार फिर निराश किया. तीसरे वनडे में वह महज 1 रन बना पाए.

शिखर धवन के अगर वनडे करियर की बात की जाए तो ये उनके करियर का ये 16वां शतक है. शिखर धवन ने 127 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 5,343 रन बनाए हैं. इसके अलावा एकदिवसीय मैचों में उनके नाम 27 अर्धशतक भी दर्ज हैं.

रिकॉर्ड की बात अगर की जाए तो शतक लगाने के मामले में शिखर धवन ने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा दिया. सहवाग ने 251 मैचों की 245 पारियों में 15 शतक लगाए थे.

David Warner Century: कोहनी की चोट के बाद मैदान पर लौटे डेविड वार्नर ने जड़ा आतिशी शतक, मार्च में खत्म हो रहा है एक साल का प्रतिबंध

India vs Australia 4th ODI: विराट कोहली चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर रच सकते हैं इतिहास, 23 साल से मोहाली में कंगारुओं से एकदिवसीय मैच नहीं जीती है टीम इंडिया

Tags

Advertisement