Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia 4th ODI: मोहाली वनडे में रोहित शर्मा शिखर धवन की जोड़ी ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

India vs Australia 4th ODI: मोहाली वनडे में रोहित शर्मा शिखर धवन की जोड़ी ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

India vs Australia 4th ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली वनडे के दौरान शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने नया कीर्तिमान रचा. भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली दूसरी जोड़ी बन गई है. इस जोड़ी ने सचिन तेंदुलकर औऱ वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

Advertisement
India vs Australia 4th ODI, Rohit Sharma Shikhar Dhawan partnership record
  • March 10, 2019 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मोहाली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांचवें वनडे मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने मोहाली में नया कीर्तिमान रचा है. इस दौरान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया की तरफ से 4,387 रनों की साझेदारी की थी. वहीं रोहित शर्मा और शिखर धवन अब तक 4,580 रनों की साझेदारी कर चुके हैं.

जहां तक भारत की तरफ से वनडे मैचों में पारी की शुरुआत करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है तो ये कीर्तिमान सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम है. सचिन और सौरव ने भारत की तरफ से 8,227 रनों की साझेदारी की. वहीं सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने के मामले में शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी दूसरे नंबर पर आ गई है. ये जोड़ी अब तक 4,580 रनों की साझेदारी कर चुकी है.

तीसरे नंबर पर सचिन और सहवाग की जोड़ी है जिसने 4,387 रनों की पार्टनरशिप की. चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ और सौरवा गांगुली की जोड़ी बरकरार है. इस जोड़ी ने 4,332 रनों की साझेदारी की है. वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली 4,328 रनों की साझेदारी कर पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.

India vs Australia 4th ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली वनडे में शिखर धवन ने जड़ा शतक, तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

India vs Australia 4th ODI: विराट कोहली चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर रच सकते हैं इतिहास, 23 साल से मोहाली में कंगारुओं से एकदिवसीय मैच नहीं जीती है टीम इंडिया

Tags

Advertisement