India vs Australia 4th ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
मोहाली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा वनडे मैच आज (10 मार्च) मोहाली में खेला जाएगा. इस चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमें इस चौथै वनडे मैच को जीतने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगी. भारत मोहाली वनडे जीतकर एकदिवसीय सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे सीरीज में बराबरी पर आने के लिए इस मैच में पूरी ताकत झोंक देगी.
मौजूदा एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. हैदराबाद और नागपुर में खेले गए वनडे मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया हराया था वहीं तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रांची वनडे में हराकर सीरीज में वापसी की. भारत अगर आज का मैच जीतने में सफल रहा तो वह वनडे सीरीज भी जीत जाएगा. अगर ये मैच भारत हार गया तो ऑस्ट्रलिया की टीम एकदिवसीय सीरीज में बराबरी पर आएगी.
Finch calls it a heads and the coin toss flips to tails. Captain @imVkohli wins the toss and elects to bat first in the 4th ODI at Mohali.#INDvAUS pic.twitter.com/Fqslan0B3v
— BCCI (@BCCI) March 10, 2019
मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे मैचों के दौरान कंगारू टीम का पलड़ा भारी रहा है. इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच मोहाली में 4 मैच खेले गए जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच जीते हैं. वहीं भारतीय टीम महज एक मैच ऑसट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में जीत पाई है.
ये है भारत की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुलस ऋषभ पंत, केदार जाधव, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल औऱ जसप्रीत बुमराह
ये है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिन्स, जे रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडॉफ और एंडम जाम्पा.