नई दिल्ली. साल 2019 खत्म होने को है, जिसका अंत होगा भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से. भारत इस वक़्त ऑस्ट्रेलिया में है, जिसकी शुरुआत हुई T20 सीरीज से. ब्रिस्बेन के द गाबा में खेले गए पहले T20 मुकाबले में भारत को 4 रन से हार मिली. हालांकि भारत शुरुआत से ही अच्छा जा रहा था, पर अपनी शुरुआत को अंत तक न ले जा सका. पहले T20 में मैन ऑफ़ द मैच रहे एडम जेम्पा जिन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. और बल्लेबाजी में जब ऑस्ट्रेलिया की नाव डूब रही थी, तब मैक्सवेल की 24 गेंदों में 46 रन की विस्फोटक पारी ने मैच का रुख बदला. अभी तक की T20 श्रृंखला में भारतीय टीम को प्रदर्शन के अलावा मौसम का साथ भी नहीं मिला है.
पहले T20 में बारिश आने के बाद DLS मेथड लगा, जिसके तहत भारत को 17 ओवर में 174 रन का बड़ा लक्ष्य मिला. इसके अलावा दूसरे T20 में जब भारत को लगा की वह अब बस ये मैच जीत ही जाएंगे, ठीक उसी समय बारिश आ गई और थमने का नाम ना लिया. लिहाजा मैच को रद्द कर दिया गया. अब तीसरा T20 मैच सिडनी में खेला जाएगा, जहां ऑस्ट्रेलिया के पास एक अप्पर हैंड है. ऑस्ट्रेलिया इस समय 1-0 से सीरीज में लीड कर रही है, और सिडनी में ऑस्ट्रेलिया सीरीज हासिल करने उतरेगी. वहीं भारत अपनी लाज बचाने और तीसरा T20 जीतने की पूरी कोशिश करेगा.
अभी तक की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का उतना कोई ख़ास असर नहीं दिखा लिहाजा उन्होंने अपने टेस्ट गेंदबाज मिचेल स्टार्क को आखिरी T20 के लिए बुला लिया है. ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को अपने हाथों से आसानी से जाने नहीं देना चाहता, क्योंकि साल 2018 अभी तक उनके लिए बहुत बुरा साबित हुआ है. मिचैल स्टार्क को बिली स्टैंलेक के बदले बुलाया गया है, क्योंकि स्टेंलेक अभी चोटिल हैं. स्टार्क दो साल बाद T20 में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी T20 मैच सितम्बर 2016 में श्रीलंका के खिलाफ कोलोंबो में खेला था.
इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया, और यही नहीं डेथ ओवर में तो बड़े-बड़े बल्लेबाजों को रनों के लिए मजबूर कर दिखाया है. हालांकि वह 2018 आईपीएल से पहले ही चोटिल हो गए थे, जिस कारण वह 2018 में अपना जलवा न बिखेर सके. स्टार्क का टीम में वापस आना, ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेहद खुशी की खबर है. स्टार्स का अभी तक के T20 करियर को देखें, तो उनका एवरेज 18.87 है, जो की बतौर गेंदबाज T20 फॉर्मेट के हिसाब से बेहतरीन है.
अब देखने लायक यह होगा, की रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु में जिसकी कप्तानी के अंदर स्टार्क खेला करते थे, यानी की विराट कोहली, क्या उनको कड़ी टक्कर दे पाएंगे. स्टार्क भी आक्रामक स्वभाव के हैं, और साथ ही साथ उनके स्लेजिंग के किस्से बहुत ही मशहूर हैं. सिडनी उनका होम ग्राउंड रहा है, और अक्सर सिडनी में स्टार्क के बोलबाला रहा है. कल सिडनी में दोपहर को आखिरी T20 मैच खेला जाएगा, जहां यह फैसला होगा, की T20 श्रृंखला या तो ऑस्ट्रेलिया अपने नाम कर लेगा, या तो फिर यह सीरीज ड्रा की समाप्ति पर समाप्त होगी.
मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी की अध्यक्षता में आज छोटे इमामबाड़े में पाकिस्तान में शियाओं…
इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने नक्सलियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा…
पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार होना कोई नई बात नहीं है, हर साल न…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर गंगासागर मेले की अनदेखी का आरोप लगाया है.…
SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आरडी एक डिपॉजिट अकाउंट है, जिसमें…
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…