India vs Australia 3rd ODI: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी है. युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 42 रन देकर 6 विकेट हासिल किए.
मेलबर्न. India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिय के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अपनी शानदार गेंदबाजी से कंगारू बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी है. युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी में फंसाकर 6 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा. चहल ने बेहरीन बॉलिेंग करते हुए कंगारू टीम के 6 विकेट झटके. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर किसी भी स्पिनर द्वारा लिए गए ये सर्वाधिक विकेट हैं. इसके साथ ही युजवेंद्र चहल ने मेलबर्न में भारतीय गेंदबाज अजित आगरकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अजित आगरकर ने 9 जनवरी 2004 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट लिए थे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के मिचैल स्टार्क भी एमसीजी पर 6 विकेट ले चुके हैं. स्टार्क ने 18 जनवरी 2015 को भारत के खिलाफ 6 विकेट लिए थे.
युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 42 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. जिस कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम 48.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 230 रनों पर सिमट गई. इस मैच में युजवेंद्र चहल ने छह विकेट हासिल कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. ये संयोग ही है की आज से 4 साल पहले 18 जनवरी 2015 को मिचैल स्टार्क ने भारत के खिलाफ 6 विकेट लिए थे. आज 18 जनवरी 2019 का दिन है जब युजवेंद्र चहल ने पुराना हिसाब चुकता करते हुए कंगारू टीम के 6 विकेट लिए.
https://twitter.com/maheenqaisuma/status/1086144583787036672
It's Chahal's day out at the MCG!
The spinner takes his fifth wicket, picking up the prized scalp of Peter Handscomb.#AUSvIND LIVE ⬇️https://t.co/TnQ5ZSI49g pic.twitter.com/qets7ZED4P
— ICC (@ICC) January 18, 2019
Yuzvendra Chahal is on a roll at the MCG! 🙌
The spinner strikes twice in an over to send both set batsmen – Shaun Marsh and Usman Khawaja – back to the dugout!#AUSvIND LIVE ⬇️https://t.co/TnQ5ZSI49g pic.twitter.com/fJsdQWatZc
— ICC (@ICC) January 18, 2019
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 42 रन देकर 6 विकेट हासिल कर उन्होंने रवि शास्त्री का रिकॉर्ड धव्स्त कर दिया है. साल 1991 में रवि शास्त्री ने 15 रन देकर 5 विकेट झटके थे. वहीं सकलेन मुस्ताक ने 1996 में 5 विकेट झटके थे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, पीटर सिडल, एडम जांपा, बिली स्टैनलेक.
https://youtu.be/mOHJD2JQwVQ