रांची. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में विराट एंड कंपनी को फिर महेंद्र सिंह धोनी की सलाह नहीं माननी बहुत भारी पड़ी. इस वजह से भारत का एक रिव्यू दूसरे ही ओवर में बेकार हो गया. दरअसल दूसरे ओवर में गेंद ‘यॉर्कर स्पेशलिस्ट’ जसप्रीत बुमराह के हाथ में थी. सामने थे आरॉन फिंच. पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया. दूसरी गेंद पर फिंच ने बुमराह की गेंद पर करारा चौका जड़ दिया.
इसके बाद बुमराह ने तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बेहद नजदीक फेंकी, इस पर ऑस्ट्रेलिया को कोई रन नहीं मिला. चौथी गेंद फिंच ने बाउंड्री के पार चौके के लिए भेज दी. एक ही ओवर में दो चौके पड़ने के बाद बुमराह ने कमर और कस ली. उन्होंने पांचवी गेंद फेंकी जो फिंच के पैड पर लगी. खिलाड़ियों ने अंपायर से अपील की, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. बुमराह ने विराट कोहली से रिव्यू लेने को कहा.
यहां देखें वीडियो:
हालांकि एमएस धोनी रिव्यू लेने के पक्ष में नहीं थे. गेंदबाज द्वारा इतना जोर देने पर विराट कोहली ने धोनी की सलाह न मानते हुए डीआरएस ले लिया. रिव्यू में साफ नजर आया कि बॉल विकेटों के थोड़ी ऊपर थी, जिससे भारत का डीआरएस खारिज हो गया. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब विराट ने धोनी की सलाह न मानते हुए डीआरएस लिया और वह बेकार चला गया हो.
पहले भी कई मैचों में धोनी ने कोहली को डीआरएस न लेने की सलाह दी थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज के दो मैच विराट एंड कंपनी जीत चुकी है. अगर भारत यह मैच जीत लेता है तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगा. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए इस मैच में टीम इंडिया आर्मी कैप पहनकर उतरी है.
आप WhatsApp को कई डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए WhatsApp पर ही…
नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया कि…
मनोहरन और उनकी पत्नी सुकन्या 'होम बर्थ एक्सपीरियंस' नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा हैं।…
दुसरे दिन की शुरुआत एलेक्स कैरी के विकेट गिरा कर हुई. भारतीय गेंदबाजों ने बचे…
यूपी उप चुनाव के नतीजों से भाजपा काफी उत्साहित है. इसके बाद सीएम योगी ने…
स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद अणुशक्ति नगर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. एनसीपी…