Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India Vs Australia 3rd ODI: डीआरएस लेने के हक में नहीं थे महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली ने लिया और बेकार चला गया, देखें वीडियो

India Vs Australia 3rd ODI: डीआरएस लेने के हक में नहीं थे महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली ने लिया और बेकार चला गया, देखें वीडियो

India Vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले जा रहे तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने दूसरे ही ओवर में डीआरएस गंवा दिया. जसप्रीत बुमराह की एक गेंद आरॉन फिंच के पैड्स पर लगी, जिसकी अंपायर से अपील करने पर वह खारिज हो गई. इसके बाद बुमराह ने विराट से डीआरएस लेने को कहा. हालांकि धोनी डीआरएस लेने के पक्ष में नहीं दिखे. थर्ड अंपायर का फैसला भी नॉट आउट था, जिससे भारत का डीआरएस बेकार चला गया.

Advertisement
Ind vs Aus 3rd odi
  • March 8, 2019 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

रांची. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में विराट एंड कंपनी को फिर महेंद्र सिंह धोनी की सलाह नहीं माननी बहुत भारी पड़ी. इस वजह से भारत का एक रिव्यू दूसरे ही ओवर में बेकार हो गया. दरअसल दूसरे ओवर में गेंद ‘यॉर्कर स्पेशलिस्ट’ जसप्रीत बुमराह के हाथ में थी. सामने थे आरॉन फिंच. पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया. दूसरी गेंद पर फिंच ने बुमराह की गेंद पर करारा चौका जड़ दिया.

इसके बाद बुमराह ने तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बेहद नजदीक फेंकी, इस पर ऑस्ट्रेलिया को कोई रन नहीं मिला. चौथी गेंद फिंच ने बाउंड्री के पार चौके के लिए भेज दी. एक ही ओवर में दो चौके पड़ने के बाद बुमराह ने कमर और कस ली. उन्होंने पांचवी गेंद फेंकी जो फिंच के पैड पर लगी. खिलाड़ियों ने अंपायर से अपील की, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. बुमराह ने विराट कोहली से रिव्यू लेने को कहा.

यहां देखें वीडियो:

https://twitter.com/Saurabhmoon8/status/1103932111315066882

हालांकि एमएस धोनी रिव्यू लेने के पक्ष में नहीं थे. गेंदबाज द्वारा इतना जोर देने पर विराट कोहली ने धोनी की सलाह न मानते हुए डीआरएस ले लिया. रिव्यू में साफ नजर आया कि बॉल विकेटों के थोड़ी ऊपर थी, जिससे भारत का डीआरएस खारिज हो गया. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब विराट ने धोनी की सलाह न मानते हुए डीआरएस लिया और वह बेकार चला गया हो.

पहले भी कई मैचों में धोनी ने कोहली को डीआरएस न लेने की सलाह दी थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज के दो मैच विराट एंड कंपनी जीत चुकी है. अगर भारत यह मैच जीत लेता है तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगा. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए इस मैच में टीम इंडिया आर्मी कैप पहनकर उतरी है.

Indian Cricket Team Tribute Pulwama Martyrs: पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को टीम इंडिया ने दिया खास सम्मान, शहीदों के परिजनों की मदद के लिए उठाया यह बड़ा कदम

India vs Australia 3rd ODI: रांची वनडे में भारत ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला, इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की ये है प्लेइंग इलेवन

Tags

Advertisement