मेलबर्न. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हराकर पहली बार वनडे सीरीज अपने नाम कर ली. पहले युजवेंद्र चहल ने 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइनअप की कमर तोड़ दी. उसके बाद 231 रनों का पीछे करते हुए महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव ने कंगारू गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी. धोनी ने मैच में 81 रनों की शानदार पारी खेली और 61 रन जड़कर केदार जाधव ने उनका बखूबी साथ दिया. लेकिन भारत को ये जीत यूं ही हासिल नहीं हुई. आइए आपको बताते हैं कौन हैं इस ऐतिहासिक सीरीज जीत के 5 हीरो:
महेंद्र सिंह धोनी: साल 2018 महेंद्र सिंह धोनी के लिए बहुत बेकार रहा था. लेकिन 2019 में वे बिल्कुल बदले अवतार में नजर आए. तीन मैचों की सीरीज में धोनी ने तीन अर्धशतक जड़े. पहले मैच में धोनी ने 51 रन, दूसरे वनडे में 55 रन और तीसरे वनडे में 87 रन की पारी खेली. विकेटों के पीछे बल्लेबाजों का शिकार भी जारी रहा.
विराट कोहली: पहले टेस्ट सीरीज और अब वनडे. कोहली पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज जीती हों. पहले वनडे में विराट खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. लेकिन दूसरे वनडे में उन्होंने 104 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. तीसरे वनडे में उनके बल्ले से 46 रन निकले.
युजवेंद्र चहल: चहल को पहले और दूसरे वनडे में मौका नहीं दिया गया. लेकिन तीसरे वनडे में उन्होंने कहर ढा दिया. 42 रन देकर उन्होंने 6 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.
रोहित शर्मा: रोहित का जब बल्ला चलता है तो विरोधी कांप जाते हैं. पहले वनडे में रोहित शर्मा ने 129 गेंदों में 6 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 133 रन ठोंक दिए थे. हालांकि भारत यह मैच जीत नहीं पाया था. लेकिन रोहित की पारी ने सबको प्रभावित किया. दूसरे वनडे में भी रोहित ने कमाल दिखाया और 43 रन जड़ दिए. तीसरे वनडे में वे ज्यादा नहीं चले और सस्ते में आउट हो गए.
भुवनेश्वर कुमार: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर बरपाने का काम भुवनेश्वर ने बखूबी किया. पहले मैच में उन्होंने 66 रन देकर 2 विकेट लिए. दूसरे में 4 और तीसरे में भी उन्हें दो विकेट मिले. पूरी सीरीज में उन्होंने 8 विकेट लिए.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…