India vs Australia 3rd ODI Preview: 8 मार्च रांची में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी सहित इन खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर

India vs Australia 3rd ODI Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार को रांची में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले में एक बार फिर कंगारुओं को धूल चटाने उतेरगी. भारत वनडे सीरीज में 2-0 से आगे है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ पहली जीत का इंतजार है.

Advertisement
India vs Australia 3rd ODI Preview: 8 मार्च रांची में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी सहित इन खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर

Aanchal Pandey

  • March 7, 2019 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

रांची. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा समय में खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. भारत इस एकदिवसीय सीरीज में 2-0 से आगे है. भारतीय क्रिकेट टीम में हैरदाबाद और नागपुर में खेले गए वनडे मैचों में कंगारू टीम को हरा चुकी है. भारतीय सरजमीं पर टी20 सीरीज जीत चुकी कंगारू टीम वनडे मैचों में अब तक कोई करिश्मा नहीं कर पाई है. सीरीज में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरा मैच करो या मरो वाला है. कंगारू टीम अगर ये मैच हार गई तो उसके हाथ से एकदिवसीय सीरीज निकल जाएगी. तीसरे वनडे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी सहित कई खिलाड़ियों के आगे कंगारुओं की राह आसान नहीं होगी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच में जब जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग करने उतरेंगे तो क्रिकेट प्रशंसकों को उनसे जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद होगी. क्योंकि ये उनका होम ग्राउंड है.

https://youtu.be/wbfv1qOG3WM

एमएस धोनी ने जिस तरह से साल 2019 में वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन किया है उसे देखकर यही लगता है कि धोनी रांची में भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं. साल 2019 में महेंद्र सिंह धोनी अब तक 8 वनडे मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 301 रन बनाए हैं.

वैसे रांची में एमएस धोनी का प्रदर्शन अब तक कोई खास नहीं रहा है. धोनी ने अपने इस घरेलू मैदान पर 3 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिनमें उन्हें 2 मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला. इन 2 मैचों में धोनी ने 21 रन बनाए हैं. अपने होम ग्राउंड पर महेंद्र सिंह धोनी चौथी बार खेलते नजर आएंगे.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. विराट साल 2018 में 8 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 461 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 2 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं.

विराट कंगारू टीम पर किस तरह हावी रहते हैं उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस साल दोनों शतक ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ लगाए हैं. नागपुर वनडे में शतक ठोक चुके विराट ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाक में कर सकते हैं.

तीसरे वनडे में हिट मैन रोहित शर्मा पर सबकी निगाहें होंगी. रोहित साल 2019 में शुरुआत तो बहुत जबरदस्त की लेकिन अपनी बल्लेबाजी में वह गतिशीलता नहीं बनाए रख सके. रोहित पिछले कुछ समय से वनडे मैचों में सघर्ष कर रहे हैं.

रोहित शर्मा ने साल 2019 में 10 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 2 अर्धशतक सहित 391 रन बनाए हैं. वैसे रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी शानदार है. सचिन तेंदुलकर के बाद रोहित कंगारू टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं. रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं.

इनके बल्लेबाजों के अलावा शिखर धवन, अंबाती रायडू और केदार जाधव भी उम्दा कर सकते हैं. वहीं बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

रांची में खेले गए वनडे मैचों में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है. टीम इंडिया ने यहां पर अब तक 4 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिनमें 2 जीते और 1 मैच हारा है. वहीं 23 अक्टूबर 2013 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर खेले गए मैच का कोई परिणाम नहीं निकला. भारत रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी बार वनडे मैच खेलेगा.

वनडे मैचों के आंकड़ों पर गौर करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल मिलाकर 133 वनडे मैच खेल गए हैं जिनमें कंगारू टीम ने 74 एकदिवसीय मैच जीते हैं. वहीं टीम इंडिया कंगारुओं के खिलाफ 49 एकदिवसीय मैच जीतने में सफल रही. जबकि दोनों टीमों की बीच 10 वनडे मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला.

भारत की वनडे टीम

विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उपकप्तान) शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर) जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, केएल राहुल और ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा.

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम-

एरॉन फिंच कप्तान, जेसन बेहरेनडॉफ, एलेक्स कैरी, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथल लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जे रिचर्डसन, एंड्रयू टाय, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर और एडम जाम्पा

Tags

Advertisement