रांची, झारखंड. India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चालाकी और फुर्ती का जलवा एक बार फिर देखने को मिला. अपने होम ग्रांउड में खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को रन आउट कराया. धोनी ने जिस समय मैक्सवेल की गिल्लियां बिखेड़ी उस समय स्टेडियम में मौजूद हजारों की संख्या में दर्शक माही-माही का नारा लगाने लगे.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 42वें ओवर में कंगारू टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 258 रन था. क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल 31 गेंदों पर 47 रन बना कर खेल रहे थे. मैक्सवेल जिस तेजी से बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखते हुए कहा जा रहा था कि आस्ट्रेलिया 350 का स्कोर बना ले जाएगी. लेकिन तभी महेंद्र सिंह धोनी ने रवींद्र जडेजा के थ्रो को बड़ी तेजी से पकड़ते हुए ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन की राह दिखा दी. मैक्सवेल के आउट होने के बाद कंगारू टीम की रनगति भी थमी. लिहाजा टीम निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 313 रन ही बना सकी.
धोनी ने जिस तरह से मैक्सवेल को रन आउट किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे है. बता दें कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-0 की बढ़त बना चुकी है. यदि रांची में खेले जा रहे इस मैच को टीम इंडिया जीत जाती है तो सीरीज पर ही अपना कब्जा जमा लेगी.
एक नवविवाहित महिला को उसके पति इंस्टाग्राम पर रील बनाने से मना किया तो महिला…
नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया है.…
मध्य प्रदेश के इंदौर में व्यापारियों ने UPI पेमेंट लेने से इनकार कर दिया है।…
IMD के मुताबिक 29 से 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर…
Manmohan Singh Funeral: दो बार भारत के प्रधानमंत्री रह चुके डॉक्टर मनमोहन सिंह का पार्थिव…
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने जा…