India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा एकदिवसीज मैच 8 मार्च को रांची में खेला जाएगा. टीम इंडिया के रांची पहुंचने के बाद महेंद्र सिेंह धोनी ने डिनर पार्टी दी. इस डिनर पार्टी का आयोजन एमएस धोनी के घर पर किया गया. इस दौरान सभी क्रिकेटर्स ने खूब एंज्वाय किया. डिनर पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
रांची. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच शुक्रवार को रांची में खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम दो दिन पहले रांची पहुंच चुकी है. इस अवसर पर बुधवार को महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी ने टीम के लिए डिनर पार्टी दी. इस डिनर पार्टी का आयोजन महेंद्र सिंह धोनी के घर पर हुआ. पार्टी के दौरान सभी क्रिकेटर्स ने खूब एंज्वाय किया. इस दौरान डिनर पार्टी में जायकेदार पकवान परोसे गए जिनका सभी क्रिकर्टस ने लुत्फ उठाया. कई क्रिकेटर्स ने डिनर पार्टी की जमकर तारीफ की.
महेंद्र सिंह धोनी के घर हुई डिनर पार्टी की फोटो युजवेंद्र चहल, शिखर धवन और ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. वही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी इस पार्टी की फोटो अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर की है.
https://www.instagram.com/p/BuslpkxAvHv/
https://www.instagram.com/p/BurJbXtBr82/
पार्टी के दौरान भोजन कितना स्वादिष्ट रहा होगा इसका अंदाजा ऋषभ पंत के ट्वीट से लगाया जा सकता है. टीम इंडिया के नवोदित बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा कि भाभीजी हमारी फिटनेस खराब कर रही हैं.
Bhabhiji ruining our fitness levels😄🥘🍽 Super fun evening with fam-jam ! Thank you @msdhoni and @SaakshiSRawat for hosting us # goodtimes @imVkohli @imkuldeep18 @yuzi_chahal pic.twitter.com/ocQqDYdVQ6
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) March 7, 2019
डिनर के बाद युजवेंद्र चहल ने ट्वीट कर लिखा कि मैं महेंद्र सिंह धोनी भाई को और भाभी साक्षी सिंह धोनी को डिनर पार्टी का आयोजन करने के लिए धन्यवाद देता हूं.
Thank you for last night @msdhoni bhai and @SaakshiSRawat bhabhi ☺️🇮🇳 pic.twitter.com/80BOroVvze
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) March 7, 2019
तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए दोनों टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं. पांच वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया हैदराबाद और नागपुर वनडे जीतकर 2-0 से आगे है.
Gearing up for Ranchi – 📸📸 from #TeamIndia's training session before the 3rd ODI against Australia #INDvAUS @Paytm pic.twitter.com/WstXhrRa9T
— BCCI (@BCCI) March 7, 2019
रांची महेंद्र सिंह धोनी का होम ग्राउंड है. ऐसी उम्मीद की जा रही कि धोनी तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार पारी खेलना चाहेंगे. धोनी कुल मिलाकर चौथी बार अपने होम ग्राउंड पर वनडे मैच में खेलते नजर आएंगे.