India vs Australia 3rd ODI: विराट कोहली रांची वनडे के दौरान एक नया कीर्तिमान रच सकते हैं. अगर विराट कोहली ने 27 रन बना लिए तो वह भारत की तरफ से बतौर वनडे कप्तान 4,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. कप्तान के तौर पर तीन भारतीय क्रिकेटर्स ने 4,000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच 8 मार्च को खेला जाएगा.
रांची. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच 8 मार्च (शुक्रवार) को रांची में खेला जाएगा. इस तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली जब बैटिंग करने मैदान पर उतरेंगे तो उनके नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. विराट कोहली जैसे ही तीसरे वनडे में जैसे ही 27 रन बनाएंगे तो वह वनडे क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले भारत के चौथे कप्तान बन जाएंगे. टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने 3,973 रन बनाए हैं.
एक भारतीय कप्तान के तौर पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है. महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए 6,641 रन बनाए हैं. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एकदिवसीय मैचों में कप्तान के तौर पर 5,239 रन बनाए हैं. सौरव गांगुली इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं उन्होंने बतौर वनडे कप्तान भारत के लिए 5,104 रन बनाए हैं.
https://youtu.be/Tl6_Gfjbabs
विराट कोहली ने जिस तरह से वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगाज किया है उनके लिए ये मुकाम हासिल करना मुश्किल नहीं है. विराट कोहली कोहली ने नागपुर में खेले गए वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 रनों की पारी खेली थी.
साल 2019 की शुरुआत से ही विराट कोहली का बल्ला खूब चल रहा है. विराट ने इस साल 8 वनडे मैचों में 461 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं. विराट ने ये दोनों शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए हैं. विराट ने इस साल पहला शतक एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था वहीं दूसरा शतक नागपुर में कंगारू टीम के खिलाफ पूरा किया.
https://www.dailymotion.com/video/x73ob87