India vs Australia 3rd ODI: भारत ने मेलबर्न वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से मात दी. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की. इस जीत के हीरो रहे महेंद्र सिहं धोनी, युजवेंद्र चहल और केदार जाधव.
मेलबर्न: India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेटे से जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की. तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के जीत के हीरो ये तीन खिलाड़ी रहे. इन प्लेयर्स के प्रदर्शन के दम पर भारत ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रहा. तीसरे मैच में टीम इंडिया की तरफ से जिन्होंने फाइनल मुकाबले में सबसे अहम योगदान दिया उनमें, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव और महेंद्र सिंह धोनी रहे.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने कमर तोड़ दी. युजवेंद्र चहल ने घातकर गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 42 रन देकर 6 विकेट झटके. चहल की घातक बॉलिंग के सामने कंगारु टीम 48.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 230 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही युजवेंद्र चहल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इस मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए केदार जाधव को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा जल्द आउट हो गए. जिसके बाद उनका साथ निभाने आए विराट कोहली 46 और शिखर धवन 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ऐसे में टीम इंडिया को दरकार थी ऐसे बल्लेबाज की जो पिच पर टिक कर भारत को जीत दिलाए. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव के रूप में भारत इन खिलाड़ियों से आस कर रहा था कि ये अंत तक टिके और भारत को फाइनल मैच जिताएं. हुआ भी कुछ ऐसा ही. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार बैटिंग करते हुए 114 गेंदों पर 87 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके भी जड़े. उनका साथ दिया केदार जाधव ने जिन्होंने 57 गेंदों पर 61 रनों की यादगार नाबाद पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके जमाए. अंत में जाधव ने चौका जड़कर भारत को सात विकेट के जीत दिलाई. वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए धोनी को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.
For his brilliant spell of 6/42, @yuzi_chahal is the Player of the Match in Melbourne! 👏 #AUSvIND pic.twitter.com/TUVlELC6Cp
— ICC (@ICC) January 18, 2019
51 in Sydney
55* in Adelaide
87* in Melbourne@msdhoni is the Player of the Series! #AUSvIND pic.twitter.com/VBdzXt9MsE— ICC (@ICC) January 18, 2019