Aaron Finch Usman Khawaja ODI Fifty vs India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. रांची में जारी इस मैच में दोनों बल्लेबाज अपना-अपना अर्धशतक पूरा कर चुके है. भारतीय गेंदबाज अब तक कोई खास प्रभाव छोड़ पाने में नाकामयाब रहे हैं.
रांची, झारखंड. Aaron Finch Usman Khawaja ODI Fifty vs India: लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और मौजूदा वनडे टीम के कप्तान एरोन फिंच शुक्रवार को भारत के खिलाफ फॉर्म में वापस लौटे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में एरोन फिंच ने अपने बल्ले की धार दिखाते हुए भारतीय गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ प्रहार किया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम को एरोन फिंच ने साथी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के साथ मिल कर ठोस शुरुआत दी. पारी की शुरुआत में समय लेने के बाद अब एरोन फिंच मैदान के चारो ओर आकर्षक स्ट्रोक लगा रहे हैं.
खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा अपना-अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं. भारतीय गेंदबाज इस मैच में अबतक कोई खास प्रभाव छोड़ पाने में नाकामयाब रहे. जिसका भरपुर फादया कंगारू बल्लेबाज उठा रहे हैं. 23 ओवर की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया बिना किसी नुकसान के 139 रन बना चुकी है. एरोन फिंच 72 गेंदो पर 74 रन बना कर खेल रहे हैं. अपनी इस पारी में फिंच अब तक 8 चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं. दूसरी ओर उस्मान ख्वाजा 66 गेंदों पर 58 रन बना चुके हैं. ख्वाजा ने अब तक अपनी पारी में 8 चौके लगाए है.
FIFTY for Aaron Finch! His first in international cricket since the Perth Test match. Now 57 from 52 balls. LIVE: https://t.co/UAieJbMwla #INDvAUS pic.twitter.com/3A9x32C4z0
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 8, 2019
Now Usman Khawaja passes FIFTY, from 56 balls, as the Australian opening partnership reaches 121
LIVE: https://t.co/UAieJbMwla #INDvAUS pic.twitter.com/EOIYyATR5o— cricket.com.au (@cricketcomau) March 8, 2019
इस मैच में भारतीय टीम के पास उस्मान ख्वाजा को सस्ते में आउट करने का एक बड़ा मौका मिला था. लेकिन शिखर धवन उस मौके पर चूक गए. जिसका खामियाजा अब पूरी टीम को उठाना पड़ रहा है. फिलहाल दोनों मेहमान टीम के दोनों बल्लेबाज जैसे खेल रहे हैं उसे देखते हुए लग रहा है कि भारतीय टीम के सामने एक बड़ा लक्ष्य दिया जाएगा.