पर्थ. India vs Australia Perth Test, Day 2 Match Report: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पर्थ में खेला जा रहा है. शनिवार को पर्थ टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन के खेल स्कोर 6 विकेट पर 277 से आगे खेलते हुए 326 रन बनाए. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए थे.
दूसरे दिन के पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू टीम को जल्द समेटने में कामयाबी हासिल की. भारत की ओर से तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा चार बल्लेबाजों को आउट किया. ईशांत के अलावा जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और हनुमा विहारी ने दो-दो विकेट हासिल किए. मेजबान टीम की ओर से पहली पारी में सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने सर्वाधिक 70 रन बनाए. हैरिस के अलावा एरोन फिंच और ट्रेविस हेड ने अर्धशतकीय पारी खेली.
327 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज मुरली विजय बिना कोई रन बनाए जबकि लोकेश राहुल मात्र 2 रन बना कर चलते बने. दो शुरुआती झटके लगने के बाद भारतीय टीम को कप्तान कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के साथ संभाला. इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की. पुजारा के 24 के स्कोर पर आउट होने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर संकट में आ गई थी. लेकिन उसके बाद कोहली और रहाणे ने टीम को संकट से बाहर निकाला.
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय भारतीय कप्तान विराट कोहली 82 के निजी स्कोर पर जबकि उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 51 के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए अबतक 90 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दोनों ही बल्लेबाजों की आंखे भी अब जम चुकी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रविवार को तीसरे दिन के खेल में भारतीय टीम बड़ी बढ़त लेने में कामयाब हो जाएगी.
बताते चले कि सीरीज का पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला गया था. जिसमें टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराया था. इस जीत के साथ सीरीज में भारत के पास 1-0 की बढ़त है. जिसे पर्थ में विराट बिग्रेड 2-0 से करने की कोशिश करेंगे.
भारतीय 11 प्लेइंग इलेवन- लोकेश राहुल, मुरली विजय, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलेवन- एरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हैजलवुड.
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…