India vs Australia 2nd Test, Day 1 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पर्थ में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर कंगारू टीम ने 6 विकेट पर 277 रन बनाए. कप्तान टिम पेन 16 और पैट कमिंस 11 पन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से इशांत शर्मा और हनुमा विहारी ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया.
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद शानदार रही और दोनों सलामी बल्लेबाज मार्क्स हैरिस और अरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की. पारी की शुरुआत करने आए मार्क्स हैरिस ने 70 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा अरोन फिंच ने भी 50 रन बनाए. टेस्ट मैच का पहला दिन दोनों टीमों के लिए मिला जुला रहा. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 277 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान टिम पेन 16 और पैट कमिंस 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
भारत के गेंदबाज शुरु में संघर्ष करते नजर आए. भारत को पहली सफलता 35.2 ओवर में मिली जब अरोन फिंच को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट उस्मान ख्वाजा के रूप में गिरा उन्होंने 5 रन बनाए. पीटर हैंड्सकॉम्ब भी कुछ ज्यादा नहीं कर सके और उन्हें 7 रनों पर इशांत शर्मा ने अपना शिकार बनाया. मार्क्स हैरिस ने 70 रनों की पारी खेली और उन्हें हनुमा विहारी ने चलता किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर शॉन मार्श और ट्रेविड हेड भारतीय गेंदबाजों के आड़े आए. शॉन मार्श ने 45 और ट्रेविस हेड ने 58 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से इशांत शर्मा और हनुमा विहारी ने 2-2 विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिला.
भारतीय टीम में दूसरे टेस्ट मैच में दो परिवर्तन किए गए. एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा रहे रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन चोट के चलते दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए. उनकी जगह हनुमा विहारी और उमेश यादव को टीम में जगह दी गई. इससे सप्ष्ट हो जाता है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई भी स्पिन गेदंबाज शामिल नहीं है. इससे पहले एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराया था. इस सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर रखी है.
भारतीय 11 प्लेइंग इलेवन- लोकेश राहुल, मुरली विजय, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलेवन- एरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हैजलवुड.
India vs Australia 2nd Test, Day 1 Live Score: