बेंगलुरू. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह के सितारे इन दिनों बुलंद हैं. वह टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से नया कीर्तिमान रचने के बेहद करीब पहुंच गए हैं. जसप्रीत बुमराह अगर दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह नए मुकाम हासिल कर लेंगे. दो विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम है. आर अश्विन ने 46 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 52 विकेट हासिल किए हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 41 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. इन 41 मैचों में बुमराह ने 51 विकेट लिए हैं. आर अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जसप्रीत बुमराह को दो विकेट की दरकार है.
जसप्रीत बुमराह ने 24 फरवरी के विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में शानदार बॉलिंग प्रदर्शन किया. इस पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 16 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट झटके. जब आस्ट्रेलिया को पहला टी20 जीतने के लिए दो ओवर में 16 रनों क जरुरत थी तो ऐसे में 19वां ओवर फेंकने आए जसप्रीत बुमराह ने महद दो रन दिए. वहीं पारी का अंतिम ओवर उमेश यादव ने फेंका जिमसें उन्होंने 14 दिए और मैच भारत के हाथ से निकल गया. हालांकि जसप्रीत बुमराह के इस प्रदर्शन के बावजूद उनका बचाव किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच 27 फरवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…