Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia 2nd T20I: जसप्रीत बुमराह टी20 क्रिकेट में नया कीर्तिमान बनाने से सिर्फ दो विकेट दूर

India vs Australia 2nd T20I: जसप्रीत बुमराह टी20 क्रिकेट में नया कीर्तिमान बनाने से सिर्फ दो विकेट दूर

India vs Australia 2nd T20I: टीम इंडिया के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में नया कीर्तमान रचने से महज दो विकेट दूर हैं. अगर दूसरे टी20 मैच में बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो विकेट हासिल करते हैं तो वह इस फॉरमेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

Advertisement
India vs Australia 2nd T20I
  • February 26, 2019 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेंगलुरू. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह के सितारे इन दिनों बुलंद हैं. वह टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से नया कीर्तिमान रचने के बेहद करीब पहुंच गए हैं. जसप्रीत बुमराह अगर दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह नए मुकाम हासिल कर लेंगे. दो विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम है. आर अश्विन ने 46 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 52 विकेट हासिल किए हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 41 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. इन 41 मैचों में बुमराह ने 51 विकेट लिए हैं. आर अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जसप्रीत बुमराह को दो विकेट की दरकार है.

https://youtu.be/3X3D9LQXNPI

जसप्रीत बुमराह ने 24 फरवरी के विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में शानदार बॉलिंग प्रदर्शन किया. इस पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 16 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट झटके. जब आस्ट्रेलिया को पहला टी20 जीतने के लिए दो ओवर में 16 रनों क जरुरत थी तो ऐसे में 19वां ओवर फेंकने आए जसप्रीत बुमराह ने महद दो रन दिए. वहीं पारी का अंतिम ओवर उमेश यादव ने फेंका जिमसें उन्होंने 14 दिए और मैच भारत के हाथ से निकल गया. हालांकि जसप्रीत बुमराह के इस प्रदर्शन के बावजूद उनका बचाव किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच 27 फरवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा.

Syed Mushtaq Ali Trophy 2019: पृथ्वी शॉ ने तूफानी पारी खेलते हुए जड़े 71 रन, मुंबई ने गोवा को दी 6 विकेट से शिकस्त

Suresh Raina T20 Cricket Record: सुरेश रैना ने बनाया वो बड़ा रिकॉर्ड जो विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नहीं बना सके

Tags

Advertisement