बेंगलुरू. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही दो टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 27 फरवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए दूसरा मैच काफी अहम है. विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम दूसरे टी20 मैच को जीतकर सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी. दोनों देशों के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है.
भारत दूसरा टी20 जीतकर पहले मैच में मिली हार की कड़वी याद भुलाना चाहेगा. टीम इंडिया को इस मैच में एकजुट खेलना होगा. ऑस्ट्रेलिया के पास खोने के लिए कुछ नहीं है. इसलिए दबाव भारतीय टीम पर होगा. रोहित शर्मा सहित विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. इनके अलावा ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को भी बल्लेबाजी में अच्छा करने की जरुरत है. दूसरे को दूसरे मैच में उमेश यादव का विकल्प ढूढ़ना होगा. उमेश यादव ने पिछले मैच में अंतिम ओवर्स में रन लुटाए थे जिसके चलते भारत के हाथ से मैच निकल गया.
भारत को दूसरे टी20 में अति विश्वास से बचना होगा. इसके अलावा भारत को डी आर्सी शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल और पीटर हैंड्सकॉम्ब पर खास नजर रखनी होगी. इसके अलावा एरॉन फिंच और मार्कस स्टोइनिस से भी सावधान रहना होगा. टीम इंडिया को इन खिलाड़ियों पर हर हालत में लगाम लगानी होगी. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रनों का अंबार लगता है ये बात किसी से छिपी नहीं है. अगर भारत इस मैच में पहले टॉस जीतता है तो उसे ऐसा स्कोर बनाना होगा जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाया जा सके.
Ashish Nehra Best Bowling: आशीष नेहरा ने 16 साल पहले जब इंग्लैंड को अकेले दम हराया, देखिए वीडियो
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…