Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia 2nd T20I: आस्ट्रेलियाई दिग्गज पैट कमिंस हुए जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के कायल, कहा- गेंद पर लाजवाब नियंत्रण की कला में हैं माहिर

India vs Australia 2nd T20I: आस्ट्रेलियाई दिग्गज पैट कमिंस हुए जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के कायल, कहा- गेंद पर लाजवाब नियंत्रण की कला में हैं माहिर

India vs Australia 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर पैट कमिंस ने टीम इंडिया के फॉस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है. पैट कमिंस का कहना है कि जसप्रीत बुमराह वह सारी खूबियां हैं जो एक बॉलर में होती हैं. उनके मुताबिक जसप्रीत बुमराह दुनिया के बेहतरीन बॉलर हैं वह किसी भी मैदान पर शानदार बॉलिंग करने की क्षमता रखते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिय के बीच दूसरा टी20 मैच 27 फरवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा.

Advertisement
India vs Australia 2nd T20I, Pat Commins on Jasprit Bumrah
  • February 27, 2019 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेंगलुरू. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच 27 फरवरी (बुधवार) को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच बेंगलुरू के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में होगा. इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीम जोरदार प्रदर्शन करेंगी. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टीम इंडिया के बॉलर जसप्रीत बुमराह से काफी सहमें हुए नजर आ रहे हैं. कंगारू टीम के दिग्गज खिलाड़ी पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह की उनकी बॉलिंग को लेकर जमकर तारीफ की है.

पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह के तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि वह एक बेमिसाल बॉलर हैं, उनका गेंद की तेजी के साथ-साथ गजब का नियंत्रण है, किन परिस्थितियों में कैसे बॉलिंग करना है इस बात से जसप्रीत बुमराह वाकिफ हैं, वह तेज गेंद करने के अलावा स्लोर बॉल भी बेहद चालाकी से करते हैं. उनके पास क्रिकेट खेलने का अद्भुत दिमाग है, दुनिया के हर बल्लेबाज को उनके खिलाफ बैटिंग करना आसान नहीं है, वह किसी भी परिस्थित में शानदार बॉलिंग करने का माद्दा रखते हैं, उन्होंने भारत के लिए तीनों प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है.

https://youtu.be/7KambL5VQGY

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी20 मैच में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की नाम में दम कर दिया था. जसप्रीत बुमराह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 16 रन देकर कंगारू टीम के 3 विकेट झटके. पारी का 19वां ओवर फेंकने आए जसप्रीत बुमराह ने अपनी बॉलिंग की दम पर मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया. 2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 16 रनों की जरूरत थी. वहीं बुमराह ने 19वें ओवर में महज 2 रन दिए. लेकिन इसके बाद पारी का अंतिम ओवर फेंकने आए उमेश यादव ने जसप्रीत बुमराह की मेहनत पर पानी फेर दिया. उमेश ने अंतिम ओवर में 14 दिए जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को 1 विकेट से हराया.

India vs Australia 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में चलेगा महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला, ये है वजह

India vs Australia 2nd T20I: जसप्रीत बुमराह टी20 क्रिकेट में नया कीर्तिमान बनाने से सिर्फ दो विकेट दूर

Tags

Advertisement