India vs Australia 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में चलेगा महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला, ये है वजह

India vs Australia 2nd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच 27 फरवरी को बेंगलुरू मेें खेले जाएगा. इस मैच में सबकी निगाहें महेंद्र सिंह धोनी पर रहेंगी. एमएस धोनी ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर टी20 क्रिकेट में खूब रन बरसाए हैं. धोनी दूसरे मैच में आतिशी पारी खेलकर विशाखापट्टनम में मिली कड़वी यादों को भुलाना चाहेंगे.

Advertisement
India vs Australia 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में चलेगा महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला, ये है वजह

Aanchal Pandey

  • February 27, 2019 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेंगलुरू. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही दो टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच 27 फरवरी (बुधवार) को बेंगलुरू में खेला जाएगा. भारत के लिए ये मैच करो या मरो वाला है. टीम इंडिया अगर इस मैच को जीतने में सफल रही तो टी20 सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी. दूसरे टी20 मैच में जब टीम इंडिया बैटिंग करने उतरेगी तो उस समय महेंद्र सिंह धोनी पर सबकी निगाहें रहेंगी. एमएस धोनी दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी जब दूसरे मैच में बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो वह धमाकेदार पारी खेलकर विशाखापट्टनम की कड़वी यादें भुलाना चाहेंगे. महेंद्र सिंह धोनी का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर टी20 में शानदार रिकॉर्ड रहा है. माही ने इस मैदान पर अब तक 17 टी20 मैच खेले हैं जिनमें 16 पारियों में उन्होंने 536 रन बनाए हैं. इस मैदान में टी20 में उनका औसत 59.55 रहा है. इसके अलावा धोनी ने 5 अर्धशतक भी जड़े हैं. साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में एमएस धोनी ने 36 गेंदों पर 56 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैचों बेहतर प्रदर्शन रहा है. उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ टी20 मैचों की 16 पारियों में 10.64 के स्ट्राइक रेट के साथ 273 बनाए हैं.

https://youtu.be/5fOemrJyjr4

विशाखाट्टनम में खेले गए पहले टी20 मैच में महेंद्र सिंह धोनी की धीमी बल्लेबाजी करने के चलते काफी आलोचना हुई थी. एमएस धोनी ने इस मैच में 37 गेंदों पर 29 रन बनाए थे. वहीं दूसरे टी20 मैच में महेंद्र सिंह धोनी के पास बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने आलोचकों को करारा जवाब देने का पर्याप्त मौका होगा. वहीं दूसरी तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर ये पहला टी20 मैच होगा. इससे पहले साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मैदान पर मैच खेला था जिसमें कंगारू टीम ने बांग्लादेश को शिकस्त दी थी. भारत का इस मैदान पर टी20 में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन रहा है. टीम इंडिया साल 2016 से लेकर अब तक इस ग्राउंड पर कोई भी टी20 मैच नहीं हारी है.

India vs Australia 2nd T20I: जसप्रीत बुमराह टी20 क्रिकेट में नया कीर्तिमान बनाने से सिर्फ दो विकेट दूर

India vs Australia 2nd T20I Preview: 27 फरवरी को दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, सीरीज बराबर करने उतरेगी विराट कोहली की टीम

Tags

Advertisement