बेंगलुरू. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही दो टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 27 फरवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा. भारत के लिए ये मैच करो या मरो वाला होगा. अगर टीम इंडिया इस मैच में जीतती है तो टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो जाएगी. अगर दूसरा मुकाबला भारत हारा तो टी-20 सीरीज भी उसके हाथ से निकल जाएगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी-20 मैच में भारत को हराने की हरसंभव कोशिश करेगा. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने मैच को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
विशाखापट्टनम में खेला गया पहला टी-20 मैच जीतकर मौजूदा सीरीज में कंगारू टीम 1-0 से आगे है. ऐसे में टीम इंडिया पर दूसरा टी-20 जीतने के लिए काफी दबाव होगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज में भारत को उसी की धरती पर हराकर पहली बार टी-20 सीरीज जीतने का कोशिश करेगा. पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन लचर रहा. केएल राहुल को छोड़ बाकी सभी बल्लेबाजों ने निराश किया.
कब खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच 27 फरवरी को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला बेंगलुरू में खेला जाएगा.
किस स्टेडियम में खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच बेंगलुरू स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
कितने बजे खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी-20 मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला दूसरा टी-20 मैच भारतीय समयानुसार 7 बजे शुरू होगा.
किस चैनल मैच पर देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है. हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर उपलब्ध रहेगी.
भारत की टी-20 टीम- विराट कोहली (कप्तान) जसप्रीत बुमराह, युजवेद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, सिद्धार्थ कौल, मयंक मारकंडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, ऋषभ पंत, केएल राहुल, विजय शंकर, रोहित शर्मा और उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम- एरॉन फिंच (कप्तान) जेसन बेहरेनडॉफ, एलेक्स कैरी, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर और एडम जाम्पा.
Cricket Stories: एडमंड बार्टन ऑस्ट्रेलिया के पहले प्रधानमंत्री जो क्रिकेट अंपायर भी थे
नेटफ्लिक्स जनवरी 2025 से WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने जा रहा है. WWE…
बिग बॉस 18 में सलमान खान ने हिना खान का शानदार स्वागत किया और दोनों…
पिछले साल 2024 में खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन…
किंशुक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल के साथ शादी कर ली है और…
आप WhatsApp को कई डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए WhatsApp पर ही…
नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया कि…