India vs Australia 2nd ODI: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली से ज्यादा वनडे मैच खेलकर 40 शतक लगाए थे. वहीं विराट कोहली ने सचिन से कम वनडे मैच खेलकर 40 शतक लगाने का करिश्मा कर दिखाया.
नागपुर. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर का 40वां शतक लगाया. इस दौरान विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का खास कीर्तिमान तोड़ दिया. सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 40 शतक पूरे करने के लिए 364 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे. वहीं विराट कोहली ने वनडे मैचों में 40 पूरे करने का करिश्मा महज 224 वनडे मैच में कर दिखाया.
मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने 6 दिसंबर 2006 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वनडे करियर का 40वां शतक पूरा किया. वहीं विराट कोहली ने 5 मार्च 2019 को अपने एकदिवसीय करियर में 40वां शतक लगाया.
Take a bow #KingKohli 👏👏#INDvAUS pic.twitter.com/x5vvfXhA1d
— BCCI (@BCCI) March 5, 2019
सचिन तेंदुलकर ने जब अपने एकदिवसीय करियर का 40वां शतक लगाया तो उस समय उनकी उम्र करीबी 33 साल और 5 महीने थी. वहीं विराट कोहली ने 30 साल और 3 महीने की उम्र में वनडे करियर का 40वां शतक पूरा किया.
सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर अंतिम और 49 शतक बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के दौरान लगाया. सचिन तेंदुलकर 40 से 49 शतक तक पहुंचने के लिए करीब 6 साल वनडे क्रिकेट खेला.
अब जब विराट कोहली ने 30 साल और 120 दिन की उम्र में अपने एकदिवसीय करियर में 40 शतक पूरे कर लिए हैं अब देखना दिलचस्प होगा कि वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को कितने में तोड़ पाएंगे. जाहिर है सचिन तेंदुलकर ने वनडे मैचों में 49 शतक लगाए हैं.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को अगर वनडे का ब्रेडमैन कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. विराट कोहली का वनडे मैचों में वहीं रुतबा है जो कभी बीते जमाने में टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रेडमैन का होता था.