India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 5 मार्च को नागपुर में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच में भी कंगारू टीम को पटखनी देने के लिए तैयार है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर अजेय रही है. भारत मौजूदा वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 1-0 से आगे है.
नागपुर. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मैच 5 मार्च को नागपुर में खेला जाएगा. भारत की इस दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देने के इरादे से उतरेगी. वहीं कंगारू टीम दूसरे ओडीआई में भारत को हराकर सीरीज में बराबर पर आने की कोशिश करेगी. टीम इंडिया हैदराबाद वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे हैं. नागपुर में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के आगे ऑस्ट्रेलिया की राह आसान नहीं होगी. आइए आपको बताते हैं कि क्यों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में परास्त करेगी.
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है. भारत ने इस मैदान पर 5 वनडे मैच खेले जिनमें 3 जीते और 2 मैच हारे हैं.
https://youtu.be/4TQyv_Q6DmM
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने नागपुर में अब 3 वनडे मैच खेले हैं. कंगारू टीम ने ये सभी मुकाबले भारत के खिलाफ खेले और उसे इन सभी मैचों में भारत के हाथ हार झेलनी पड़ी है. कंगारू टीम पिछले 2 मैच लगातार इस मैदा पर भारत से हार चुकी है.
टीम इंडिया नागपुर में साल 2013 से लेकर अब तक नहीं हारी है. भारतीय टीम विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर अंतिम बार साल 2011 में साउथ अफ्रीका से हारी. वहीं 2009 में भारत को इसी मैदान पर श्रीलंका ने हराया था.
नागपुर में अब तक 8 एकदिवसीय मैच खेले जा चुके हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला दूसरा ओडीआई मैच इस मैदान पर कुल मिलाकर नौवां मुकाबला होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल मिलाकर 132 वनडे मैच खेल गए हैं जिनमें कंगारू टीम ने 74 एकदिवसीय मैच जीते हैं. वहीं टीम इंडिया कंगारुओं के खिलाफ 48 वनडे मैच जीतने में सफल रही. इस दौरान 10 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका.
टीम इंडिया ने साल 2019 में कुल 9 वनडे मैच खेले हैं जिनमें वह 7 मैचों में विजयी रही. भारत ने साल 2019 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की धरती पर एकदिवसीय सीरीज जीतने में सफल रहा.