India vs Australia 2nd ODI: नागपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने नया कीर्तमान रच दिया. विराट कोहली भारत की तरफ से वनडेे मैचों में 50 अर्धशतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं.
नागपुर. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. विराट ने जैसे ही अपने 50 रन पूरे किए वह भारतीय बल्लेबाजों के इलीट क्लब में शामिल हो गए. विराट कोहली टीम इंडिया वनडे मैचों में 50 अर्धशतक पूरे करने वाले भारत के सातवें बल्लेबाज बन गए.
विराट कोहली से पहले ये करिश्मा सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, और युवराज सिंह कर चुके हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने ओडीआई करियर के 224 मैचों की 216वीं पारी में किया.
Virat Kohli brings up his 50th ODI fifty!
At the 25 over mark, India are 124/3.#INDvAUS LIVE ➡️ https://t.co/pNkv2db4Mg pic.twitter.com/jLgEBGSifC
— ICC (@ICC) March 5, 2019
मास्टर बलास्ट सचिन तेंदुलकर वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले देश और दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों की 452 पारियों में 96 अर्धशतक लगाए हैं. द वाल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने 340 वनडे मैचों की 314 पारियों में 82 हॉफ सेंचुरी जड़ी हैं.
सौरव गांगुली ने 308 ओडीआई मैचों की 297 पारी में 71 पचासे लगाए हैं. वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 337 वनडे मैचों की 284 पारी में 71 अर्धशतक लगा चुके हैं. ये दोनों बल्लेबाज सयुंक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं.
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 334 वनडे मैचों की 308 पारियों में 58 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि युवराज सिंह ने 301 मैचों की 275 पारियों में 52 अर्धशतक लगा चुके हैं.
वर्तमान समय में महेंद्र सिंह धोनी वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं. जबिक युवराज सिंह को लंबे समय से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. ऐसे में विराट कोहली युवराज सिंह के फिफ्टी के रिकॉर्ड को जल्द ही पीछे छोड़ सकते हैं.