नागपुर. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को पहला झटका लग चुका है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और हिट मैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा बगैर खाता खोले आउट हो गए. रोहित शर्मा इस मैच में भारत को बहुत उम्मीदे थीं लेकिन उन्होंने निराश किया. ये तेहरवां मौका है जब रोहित शर्मा वनडे में बगैर खाता खोले आउट हुए हैं.
टीम इंडिया सहित क्रिकेट फैन्स को उम्मीद थी की रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 1 अक्टूबर 2017 का इतिहास फिर दोहराएंगे. साल 2017 में रोहित शर्मा ने इस मैदान पर कंगारू टीम के खिलाफ 109 गेंदों पर शानदार 125 रन बनाए थे.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें:
लेकिन रोहित शर्मा ऐसा नहीं कर सके और वह पैट कमिंस की एक बाहर जाती गेंद पर प्वाइंट के ऊपर से गेंद को हवा में खेलना चाह रहे थे. रोहित ने जैसे ही स्ट्रोक खेला गेंद हवा में झूल गई. थर्ड मैन पर फील्डिंग कर रहे एडम जाम्पा ने उनका शानदार कैच लपक लिया.
रोहित शर्मा साल 2019 में शानदार फॉर्म में रहे हैं वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे पर अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखा चुके हैं. रोहित शर्मा ने इस साल 10 वनडे मैचों में 391 रन बना चुके हैं.
कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का शानदार प्रदर्शन रहा है. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1815 रन बनाए हैं जिनमें उनके 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…