Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia 2nd ODI: नागपुर में भारत ऑस्ट्रेलिया के दूसरे वनडे में हिट मैन रोहित शर्मा डक आउट, वीडियो

India vs Australia 2nd ODI: नागपुर में भारत ऑस्ट्रेलिया के दूसरे वनडे में हिट मैन रोहित शर्मा डक आउट, वीडियो

India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे वनडे मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा बगैर खाता खोले बगैर आउट हो गए. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस की गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजने के प्रयास में आउट हुए.

Advertisement
India vs Australia 2nd ODI, Rohit Sharma out on duck
  • March 5, 2019 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नागपुर. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को पहला झटका लग चुका है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और हिट मैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा बगैर खाता खोले आउट हो गए. रोहित शर्मा इस मैच में भारत को बहुत उम्मीदे थीं लेकिन उन्होंने निराश किया. ये तेहरवां मौका है जब रोहित शर्मा वनडे में बगैर खाता खोले आउट हुए हैं.

टीम इंडिया सहित क्रिकेट फैन्स को उम्मीद थी की रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 1 अक्टूबर 2017 का इतिहास फिर दोहराएंगे. साल 2017 में रोहित शर्मा ने इस मैदान पर कंगारू टीम के खिलाफ 109 गेंदों पर शानदार 125 रन बनाए थे.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें:

लेकिन रोहित शर्मा ऐसा नहीं कर सके और वह पैट कमिंस की एक बाहर जाती गेंद पर प्वाइंट के ऊपर से गेंद को हवा में खेलना चाह रहे थे. रोहित ने जैसे ही स्ट्रोक खेला गेंद हवा में झूल गई. थर्ड मैन पर फील्डिंग कर रहे एडम जाम्पा ने उनका शानदार कैच लपक लिया.

रोहित शर्मा साल 2019 में शानदार फॉर्म में रहे हैं वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे पर अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखा चुके हैं. रोहित शर्मा ने इस साल 10 वनडे मैचों में 391 रन बना चुके हैं.

कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का शानदार प्रदर्शन रहा है. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1815 रन बनाए हैं जिनमें उनके 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं.

India vs Australia 2nd ODI: क्रिकेट इतिहास में दुनिया के सबसे अनुभवी विकेटकीपर बने महेंद्र सिंह धोनी, कुमार सांगकारा, मार्क बाउचर और एडम गिलक्रिस्ट को छोड़ा पीछे

India vs Australia 2nd ODI: इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दूसरे वनडे में 33 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ जैसे महान क्रिकेटरों के 17000 रन क्लब में शामिल होंगे महेंद्र सिंह धोनी

Tags

Advertisement