India vs Australia 2nd ODI Preview: भारत ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में 5 मार्च को दूसरे मैच में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों पर नजर

India vs Australia 2nd ODI Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच नागपुर में खेला जााएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों यहां पर भारत का पलड़ा हमेशा भारी रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम नागपुर में आज तक कोई वनडे मैच नहीं जीत पाई है. इस मैदान पर एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा से उम्मीदें होंगी.

Advertisement
India vs Australia 2nd ODI Preview: भारत ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में 5 मार्च को दूसरे मैच में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों पर नजर

Aanchal Pandey

  • March 4, 2019 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नागपुर. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 5 मार्च को नागपुर में खेला जाएगा. भारत दूसरे एकदिवसीय मैच में भी कंगारू टीम को पटखनी देने की पुरजोर कोशिश करेगा. इससे पहले हैदराबाद में खेले गए ओडीआई मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दी. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में वापसी करने के इरादे से उतरेगी. लेकिन विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के आगे कंगारू टीम की राह आसान नहीं होगी.

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उसकी निगाह इस मैदान पर कंगारुओं के खिलाफ अजेय रहने की होगी. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने का माद्दा रखते हैं.

https://youtu.be/4TQyv_Q6DmM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई टीम कr नाक में दम कर सकते हैं. विराट कोहली साल 2019 में भी प्रचंड फॉर्म में हैं. विराट कोहली ने साल 2019 में 7 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 345 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 1 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं.

दूसरे मैच में विराट से फिर उम्मीदें होंगी कि वह साल 2013 का इतिहास दोहराएं. 30 अक्टूबर 2013 को विराट कोहली ने इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 66 गेंदों पर 115 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा शिखर धवन ने भी शतक जड़ा था. तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 351 रनों का लक्ष्य हासिल किया था.

टीम इंडिया में हिट मैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा इस मैदान पर एक बार फिर कंगारू टीम के लिए मुसीबत बन सकते हैं. 1 अक्टूबर 2017 को रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर 109 गेंदों पर 125 रनों की पारी खेली थी. रोहित शर्मा भी इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं वह साल 2019 में 9 ओडीआई मैचों में 391 रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा ने इस दौरान 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे से लेकर महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे में अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है वह काबिले तारीफ है. महेंद्र सिंह धोनी साल 2019 में 7 एकदिवसीय मैचों में 301 रन बना चुके हैं जिनमें उनके 4 अर्धशतक शामिल हैं. नागपुर का मैदान धोनी के लिए काफी लकी है. 28 अक्टूबर 2009 को महेंद्र सिंह धोनी ने इसी मैदान पर 107 गेंदों पर 124 रन बनाए थे.

इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा शिखर धवन, अंबाती रायडू और केदार जाधव भी ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. इन सबके बावजूद अगर बॉलिंग में देखा जाए तो मोहम्मद शमी कमाल कर रहे हैं. शमी साल 2019 में 8 वनडे मैचों में 16 विकेट हासिल कर चुके हैं.

India vs Australia 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को दूसरे ODI में भिड़ेगी विराट कोहली की सेना, जानिए नागपुर में वनडे का किंग कौन

India vs Australia 2nd ODI Live Streaming: 5 मार्च को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे, जानें कब कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Tags

Advertisement