नागपुर. MS Dhoni Unwanted Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के नाम एक बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ. सीरीज के पहले मैच में 59 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले धोनी नागपुर में बिना कोई रन बनाए चलते बने. उन्हें 33वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराते हुए आउट किया.
ऐसे तो महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली है. उनके नाम पर कई ऐसी उपलब्धियां दर्ज है, जिसे भारतीय क्रिकेट प्रशंसक हमेशा सुनाया करते है. लेकिन मंगलवार का दिन धोनी के लिहाज से बेहद बुरा रहा. 10,000 से ज्यादा रन बना चुके माही आज पहले ही गेंद पर आउट हो गए. धोनी उस समय आउट हुए जब भारतीय टीम को उनकी सख्त जरूरत थी.
पहली ही गेंद पर आउट होकर धोनी ने अपने खाते में गोल्डन डक का एक और शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया. बता दें कि यह पांचवां मौका था, जब धोनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए हो. खास बात यह है कि इससे पहले धोनी आज से 10 साल पहले गोल्डन डक के शिकार बने थे. साल 2010 में धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में पहली ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे.
महेंद्र सिंह धोनी के वनडे करियर के वे पांच मौके जब वे पारी की पहली ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हुए.
साल 2004, बांग्लादेश के खिलाफ,चटगांव
साल 2005, श्रीलंका के खिलाफ, अहमदाबाद
साल 2007, श्रीलंका के खिलाफ, पोर्ट ऑफ स्पेन
साल 2010, आस्ट्रेलिया के खिलाफ, विशाखापट्टनम
साल 2019, आस्ट्रेलिया के खिलाफ, नागपुर
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में साफतौर पर इस बारे में…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…