नागपुर. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का इन दिनों शानदार फॉर्म जारी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में जब बैटिंग करने उतरेंगे तो वह अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर सकते हैं. एमएस धोनी जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए ये रिकॉर्ड उनके लिए नामुमकिन नहीं है. धोनी ने साल 2019 में 150.50 के औसत से 7 मैचों में 301 रन बनाए हैं. साल 2019 में किसी भी बल्लेबाज का 300 रन के हिसाब से ये दूसरा सबसे अच्छा रन औसत है.
महेंद्र सिंह धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉरमेट में 17 हजार रन पूरे करने के लिए 33 रनों की दरकार है. अगर महेंद्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 33 रन बनाते हैं तो वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन जाएगें.
महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा क्रिकेट के सभी फॉरमेट में सचिन तेंदुलकर 34,357 रन, राहुल द्रविड़ 24,208 रन, विराट कोहली 19,453 रन, सौरव गांगुली 18575 रन और वीरेंद्र सहवाग ने 17,253 रन बनाए हैं.
महेंद्र सिंह धोनी ने 14 साल के क्रिकेट करियर में टेस्ट मैचों में 4,876 रन, वनडे में 10,474 रन और टी20 में 1,617 रन बनाए हैं. उनके नाम अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉरमेट में 16,967 रन दर्ज हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड अच्छा खासा है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर्स में वह तीसरे बल्लेबाज हैं. धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में 1,600 रन पूरे कर चुके हैं.
इतना ही नहीं महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. धोनी से ज्यादा अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…