Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia 2nd ODI: इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दूसरे वनडे में 33 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ जैसे महान क्रिकेटरों के 17000 रन क्लब में शामिल होंगे महेंद्र सिंह धोनी

India vs Australia 2nd ODI: इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दूसरे वनडे में 33 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ जैसे महान क्रिकेटरों के 17000 रन क्लब में शामिल होंगे महेंद्र सिंह धोनी

India vs Australia 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में दूसरे वनडे मैच में जब महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो वह नया कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे. एम्एस धोनी को ये कीर्तमान अपने नाम करने में महज 33 रनों की दरकार है. अगर धोनी 33 रन बनाने में सफल रहे तो वह भारत की तरफ से सभी क्रिकेट के सभी फॉरमेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन जाएंगे.

Advertisement
India vs Australia 2nd ODI, MS Dhoni
  • March 4, 2019 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नागपुर. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का इन दिनों शानदार फॉर्म जारी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में जब बैटिंग करने उतरेंगे तो वह अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर सकते हैं. एमएस धोनी जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए ये रिकॉर्ड उनके लिए नामुमकिन नहीं है. धोनी ने साल 2019 में 150.50 के औसत से 7 मैचों में 301 रन बनाए हैं. साल 2019 में किसी भी बल्लेबाज का 300 रन के हिसाब से ये दूसरा सबसे अच्छा रन औसत है.

महेंद्र सिंह धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉरमेट में 17 हजार रन पूरे करने के लिए 33 रनों की दरकार है. अगर महेंद्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 33 रन बनाते हैं तो वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन जाएगें.

https://youtu.be/_iwdJLtGYg4

महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा क्रिकेट के सभी फॉरमेट में सचिन तेंदुलकर 34,357 रन, राहुल द्रविड़ 24,208 रन, विराट कोहली 19,453 रन, सौरव गांगुली 18575 रन और वीरेंद्र सहवाग ने 17,253 रन बनाए हैं.

महेंद्र सिंह धोनी ने 14 साल के क्रिकेट करियर में टेस्ट मैचों में 4,876 रन, वनडे में 10,474 रन और टी20 में 1,617 रन बनाए हैं. उनके नाम अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉरमेट में 16,967 रन दर्ज हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड अच्छा खासा है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर्स में वह तीसरे बल्लेबाज हैं. धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में 1,600 रन पूरे कर चुके हैं.

इतना ही नहीं महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. धोनी से ज्यादा अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं.

India vs Australia 2nd ODI Preview: भारत ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में 5 मार्च को दूसरे मैच में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों पर नजर

India vs Australia 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को दूसरे ODI में भिड़ेगी विराट कोहली की सेना, जानिए नागपुर में वनडे का किंग कौन

Tags

Advertisement