India vs Australia 2nd ODI: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने विकेटकीपिंग में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. एमएस धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा पारियों में विकेटकीपिंग करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में कुमार सांगकारा, मार्क बाउचर और एडम ग्रिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ दिया है.
नागपुर. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. महेंद्र सिेंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा पारियों में विकेटकीपिंग करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं. ये महेंद्र सिंह धोनी ने ये उपलब्धि भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान हासिल की. एमएस धोनी ने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर कुमार सांगकारा, साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ दिया है.
महेंद्र सिंह धोनी हैदराबाद में अपने क्रिकेट करियर में 597वीं बार विकेटकीपिंग करने उतरे थे. उनसे ज्यादा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी विकेटकीपर ने इतनी ज्यादा पारियों में विकेटकीपिंग नहीं की. 597 पारियों में विकेटकीपिंग करने वाले महेंद्र सिेंह धोनी दुनिया के पहले विकेटकीपर हैं.
https://youtu.be/ZuyaE8HJLno
इस मामले में श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर कुमार सांगकारा और साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर मार्क बाउचर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर हैं. कुमार सांगकारा और मार्क बाउचर ने 596-596 पारियों में विकेटकीपिंग की है. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट 586 पारियों में विकेटकीपिंग कर तीसरे स्थान पर हैं.
महेंद्र सिंह धोनी के अगर विकेटकीपिंग करियर पर नजर डाली जाए तो वह उन्होंने टेस्ट मैचों में 256 कैच और 38 बार खिलाडि़यों को स्टंप आउट किया है. वनडे मैचों में उन्होंने 312 कैच पकड़े हैं जबकि 120 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है.
वहीं अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी ने 57 कैच लपके हैं और 34 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है. धोनी के इस रिकॉर्ड से अनुमान लगाया जा सकता है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं.