India vs Australia 2nd ODI Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 5 मार्च को खेला जाएगा. भारत इस मैच में भी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा. वहीं कंगारू टीम सीरीज में बराबरी पर आने के लिए दूसरे वनडे को जीतने के एड़ी चोटी का जोर लगाएगी. भारत ने हैदराबाद वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था.
नागपुर. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच 5 मार्च को खेला जाएगा. भारत इस दूसरे मुकाबले में अपनी जीत का लय बरकरार रखने उतरेगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ओडीआई सीरीज में पहली जीत करने के इरादे से उतरेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एकदिवसीय में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. हैदराबाद में खेले गए सीरीज के मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दी. आइए हम आप को बताते हैं कि दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले दूसरे मैच को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
जहां तक दूसरे वनडे मैच की बात हो तो इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर डबल प्रेशर होगा. पहला कंगारू टीम भारत से नागपुर में वनडे मैचों में कभी जीती नहीं है. दूसरा ऑसट्रेलिया की टीम मौजूदा वनडे सीरीज में भारत के 1-0 से पिछड़ी हुई है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को कैसे चुनौती देगा ये देखना बड़ा दिलचस्प होगा.
कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच नागपुर में खेला जाएगा.
कब खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच 5 मार्च को खेला जाएगा.
किस स्टेडियम में खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच नागपुर स्थित विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम जमाथा में खेला जाएगा.
कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मै भारतीय समयानुसार 1.30 बजे शुरू होगा.
किस चैनल पर देख सकते हैं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे मैच का लाइव प्रसारण?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. हिंदी कॉमेन्टरी सुनने के लिए स्टार स्पोर्ट हिंदी पर मैच देखा जा सकता है. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.
भारत की वनडे टीम-
विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, ऋषभ पंत, सिद्धार्थ कौल और केएल राहुल.
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम-
एरॉन फिंच कप्तान, जेसन बेहरेनडॉफ, एलेक्स कैरी, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथल लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जे रिचर्डसन, एंड्रयू टाय, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर और एडम जाम्पा
https://youtu.be/4TQyv_Q6DmM